पीवी सिंधु ने उदयपुर में वेंकट दत्ता साई से रचाई शादी, सामने आई पहली तस्वीर
भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने रविवार को राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में अपने मंगेतर और हैदराबाद के व्यवसायी वेंकट दत्ता साई के साथ 7 फेरे लिए। यह शादी परिवार और दोस्तों के बीच आयोजित एक सादा समारोह में पारंपरिक तेलुगु रीति-रिवाजों से हुई। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी शादी में शिरकत कर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और शादी की पहली तस्वीर साझा की।
केंद्रीय मंत्री ने दिया नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद
केंद्रीय पर्यटन मंत्री शेखावत ने शादी से जुड़ी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सिंधु के शादी के बंधन में बंधने की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर तस्वीर के साथ लिखा, 'कल शाम उदयपुर में वेंकट दत्त साई के साथ हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु के विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी हुई और मैंने इस जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।'
यहां देखें शादी की पहली तस्वीर
20 दिसंबर को शुरू हुआ था विवाह कार्यक्रम
सिंधु और दत्ता साई 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन भी देंगे। शादी की रस्में 20 दिसंबर से संगीत समारोह के साथ शुरू हुई थी। उसके बाद हल्दी, पेलिकुथुरु और मेहंदी की रस्में हुईं। सिंधु ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी, जबकि दत्ता साई ने मैचिंग क्रीम रंग की शेरवानी पहनी। सिंधु के पिता ने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं, लेकिन शादी की सभी तैयारियां एक महीने में ही पूरी हो गई।
कौन है वेंकट दत्ता साई?
सिंधु के जीवन साथी बनने वाले वेंकट दत्ता साई जीटी वेंकटेश्वर राव के बेटे हैदराबाद के एक नामी व्यवसायी हैं। वह पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करते हैं। इससे पहले वह भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में कार्यरत थे। अपने संकोची स्वभाव के लिए जाने जाने वाले दत्ता साई ज्यादातर समय लोगों की नजरों से दूर ही रहे हैं, लेकिन शादी की घोषणा के बाद उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
दत्ता साई ने IIIT बेंगलुरु से मशीन लर्निंग में किया है मास्टर्स
दत्ता साई ने अपनी पढ़ाई FLAME यूनिवर्सिटी से की है, जहां उन्होंने लिबरल आर्ट्स और साइंसेज में डिप्लोमा और 2018 में अकाउंटिंग और फाइनेंस में BBA किया। इसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) बेंगलुरु से डाटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर्स पूरा किया। साई ने अपने करियर की शुरुआत JSW से की, जहां उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रबंधन किया। इसके बाद वह सोर एप्पल एसेट मैनेजमेंट पोसिडेक्स में शामिल हुए।
शानदार रहा है सिंधु का बैडमिंटन करियर
सिंधु भारत की सबसे सफल महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उनके 5 विश्व चैंपियनशिप पदकों में 2019 का ऐतिहासिक स्वर्ण पदक शामिल है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में रजत और साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। साल 2017 में वह विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची थी। हाल ही में उन्होंने लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब भी अपने नाम किया था।