PSL 2021-22: इस सीजन में इन खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
बीते रविवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2021-22 का फाइनल खेला गया, जिसमें लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 42 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने मोहम्मद हफीज (69) की बदौलत 180/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मुल्तान की टीम 138 रन ही बना सकी। लीग इतिहास में लाहौर पहली बार चैंपियन बनी है। इस बीच PSL के इस सीजन में बने दिलचस्प रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लाहौर बना पहली बार चैंपियन
शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में लाहौर ने पहली बार PSL का खिताब अपने नाम किया। लाहौर PSL में केवल दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी। बता दें 2020 में टीम उपविजेता रही थी। इसके अलावा लाहौर तीन मौकों (2016, 2017, और 2021) में पांचवें स्थान पर रही है।2018 और 2019 में लाहौर छठे स्थान पर रहे। दूसरी तरफ मुल्तान दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी। बता दें 2021 में मुल्तान सुल्तांस एक बार चैंपियन बन चुका है।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
लाहौर के फखर जमान, PSL 2022 में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 152.72 की स्ट्राइक रेट से 13 मैचों में 588 रन बनाए। इस बीच उनका औसत 45.23 रहा। जमान के बाद सुल्तांस के मोहम्मद रिजवान (546 रन), शान मसूद (478 रन) और शोएब मलिक (401 रन) इस सूची में अन्य बल्लेबाज रहे। वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड धाकड़ बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने नौ मैचों में 355 रन बनाए।
टिम डेविड ने लगाए सर्वाधिक छक्के
मुल्तान सुल्तांस के टिम डेविड ने इस सीजन में सबसे ज्यादा 21 छक्के लगाए। वहीं लाहौर के फखर जमान ने 13 मैचों में 20 छक्के लगाए और सूची में दूसरे पायदान पर रहे।
इन गेंदबाजों ने झटके सर्वाधिक विकेट
शाहीन अफरीदी इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 13 मैचों में 19.70 की औसत से 20 विकेट लिए। इस्लामाबाद यूनाइटेड के शादाब खान ने नौ मैचों में 10.89 की औसत से 19 विकेट चटकाए। उन्होंने टूर्नामेंट में एक फाइव विकेट हॉल भी लिया। शादाब के बाद लाहौर कलंदर्स के जमान खान (18 विकेट) और सुल्तांस के शाहनवाज दहानी (17 विकेट) इस सूची में अन्य गेंदबाज रहे।
जेसन रॉय ने बनाया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड
क्वेटा ग्लैडिएटर्स से जेसन रॉय ने 57 गेंदों में 116 रन बनाए, जो इस सीजन का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा। यह लीग के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। लाहौर के जमान ने किंग्स के खिलाफ PSL 2022 में 106 रन बनाए और यह दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा। उसके बाद लाहौर के ही हैरी ब्रूक्स (102* रन बनाम यूनाइटेड) इस सूची में शामिल रहे।