टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मोहम्मद रिजवान के नाम दर्ज हैं ये दिलचस्प रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इस बार टी-20 विश्व कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 1 जून से शुरू होना है।
पिछले बार की उपविजेता रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से उम्दा बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी।
वह अपनी टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं और विश्व कप के पिछले 2 संस्करणों में हिस्सा ले चुके हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम कुछ रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
सबसे तेज 3,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं रिजवान
पिछले महीने ही रिजवान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 3,000 रन का आंकड़ा पार किया था। वह सबसे कम पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बने थे।
रिजवान ने 92वें मैच की 79वीं पारी में अपने 3,000 रन पूरे किए हैं।
उन्होंने इस मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इन दोनों ने 81-81 पारी में यह आंकड़ा छुआ था।
औसत
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बेहतरीन औसत वाले पाकिस्तानी हैं रिजवान
रिजवान का टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में औसत फिलहाल 49.96 का है जो कम से कम 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली (51.75) के बाद दूसरे स्थान पर है।
सूर्यकुमार यादव 45.55 की औसत के साथ इस सूची में अगले स्थान पर हैं।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों में रिजवान के बाद बाबर हैं, जिनका औसत 41.10 है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी अन्य पूर्ण-सदस्यीय टीम के बल्लेबाज का औसत 40 से अधिक नहीं (न्यूनतम 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में) है।
विकेटकीपर
सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले विकेटकीपर बल्लेबाज
इस साल की शुरुआत में रिजवान ने इंग्लैंड के जोस बटलर (2,753) को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले नामित विकेटकीपर बनने का गौरव हासिल किया था।
बतौर विकेटकीपर उन्होंने 51.83 की औसत से 2,851 रन बनाए हैं। किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का रिजवान से बेहतर औसत (कम से कम 400 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन) नहीं है।
वह बतौर सलामी बल्लेबाज 7वें सर्वाधिक रन (2,796) बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
साझेदारी
रिजवान ने साझेदारी में बनाया ये रिकॉर्ड
2021 के टी-20 विश्व कप में बाबर (68) और रिजवान (79*) ने भारत के खिलाफ 152 रनों की अटूट साझेदारी की थी।
यह जोड़ी टी-20 विश्व कप में 150 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी दर्ज करने वाली पहली जोड़ी बन गई थी।
इंग्लैंड के बटलर और एलेक्स हेल्स ने 2022 के संस्करण में भारत के खिलाफ 170* रन जोड़े थे। ये टी-20 विश्व कप में 150 से अधिक रन बनाने वाली एकमात्र अन्य सलामी जोड़ी है।