विजय हजारे ट्रॉफी 2023: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का ऐसा रहा सफर
प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के चारों सेमीफाइनलिस्ट तय हो गए हैं। हरियाणा, तमिलनाडु, राजस्थान और कर्नाटक ने लीग दौर से होते हुए अंतिम-4 तक पहुंचने की दौड़ में काफी उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन किया है। सभी टीमें अपनी इसी लय को बरकरार रखते हुए फाइनल तक पहुंचने का मजबूती से प्रयास करेंगी। पिछले 2 संस्करणों में टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली कर्नाटक एकमात्र टीम है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
हरियाणा ने नहीं हारा एक भी मैच
हरियाणा क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। यही वजह है कि टीम कप जीतने के प्रमुख दावेदारों में से एक है। हरियाणा ग्रुप चरण में अजेय रही है और उसने अपने सभी 7 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। युजवेंद्र चहल के 4 विकेट हॉल और अंकित कुमार के शतक की बदौलत हरियाणा ने क्वार्टर फाइनल में बंगाल को 4 विकेट से हराया था।
उतार-चढ़ाव भरा रहा तमिलनाडु का प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली तमिलनाडु टीम का पूरे टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा है। सेमीफाइनल में तमिलनाडु का मुकाबला हरियाणा से होगा। उन्होंने ग्रुप चरण के 6 मुकाबलों में से 5 जीते और बंगाल के साथ शीर्ष पर रहे। जैसे ही उन्होंने ग्रुप चरण में बंगाल को हराया, वह औपचारिक रूप से क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। तमिलनाडु ने क्वार्टर फाइनल में मुंबई क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया था।
राजस्थान टूर्नामेंट अजेय रहने वाली दूसरी टीम
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में हरियाणा के अलावा राजस्थान क्रिकेट टीम भी अजेय रही है। उन्होंने ग्रुप-D में शीर्ष पर रहते हुए अपने सभी 6 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की। राजस्थान ने क्वार्टर फाइनल में केरल को 200 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। मैच में महिपाल लोमरोर ने शतक जमाया, जबकि अनिकेत चौधरी ने 4 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया। राजस्थान ने 267/8 रन बनाने के बाद केरल को केवल 67 रन पर समेट दिया।
खिताबी दावेदार के रूप में कर्नाटक का दावा सबसे मजबूत
कर्नाटक क्रिकेट टीम ग्रुप चरण में 7 में से 6 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही। टीम केवल फॉर्म में चल रही हरियाणा से पीछे थी और उनकी एकमात्र हार उनके खिलाफ हुई थी। मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में कर्नाटक ने क्वार्टर फाइनल में विदर्भ को 173 रनों पर ढेर कर दिया और अंततः 7 विकेट से जीत दर्ज की। अहम मुकाबले में मयंक और रविकुमार समर्थ ने अर्धशतक जमाया और विजय कुमार ने 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
प्रमुख खिलाड़ियों पर एक नजर
तमिलनाडु के लिए वरुण चक्रवर्ती और साई किशोर ने 17 और 16 विकेट लिए हैं। वासुकी कौशिक 17 विकेट के साथ कर्नाटक के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हरियाणा के अंकित ने 8 मैचों में 50.42 की औसत से 353 रन बनाए हैं। राहुल चाहर 16 विकेट के साथ राजस्थान के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मयंक ने 8 मैचों में 315 रन बनाए हैं जबकि राजस्थान के दीपक हूडा ने भी 300 रन बनाए हैं।
सेमीफाइनल मैचों के शेड्यूल
13 दिसंबर को पहले सेमीफाइनल में हरियाणा का सामना तमिलनाडु से होगा, जबकि गुरुवार (14 दिसंबर) को दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान का सामना कर्नाटक से होगा। दोनों मैच राजकोट में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेले जाएंगे। फाइनल 16 दिसंबर को खेला जाएगा।