PBKS बनाम KKR: शशांक सिंह ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में PBKS के बल्लेबाज शशांक सिंह (68*) ने ताबड़तोड़ पारी खेली। इस सीजन यह उनके बल्ले से निकला दूसरा अर्धशतक है। इनकी धमाकेदार पारी के कारण PBKS ने 262 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य सिर्फ 2 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया।
ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही शशांक की पारी और साझेदारी?
जब PBKS ने 178 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब शशांक क्रीज पर आए। उन्होंने दबाव की परिस्थिति में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो का अच्छा साथ निभाया।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 23 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 28 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे।
उन्होंने अपने IPL करियर में 19 मैचों में 41.5 की औसत और 173.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 332 रन बनाए हैं।
कमाल
IPL 2024 में कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं शशांक
IPL 2024 में शशांक का बल्ला जमकर बोल रहा है। इस सीजन उन्होंने 9 मुकाबले खेले हैं और 5 मैच में नाबाद रहे हैं। उनके बल्ले से 65.75 की उम्दा औसत के साथ 263 रन निकले हैं।
उनकी स्ट्राइक रेट 182.64 की रही है। उन्होंने इस सीजन में 2 अर्धशतक लगाए हैं।
पिछले सीजन यह खिलाड़ी IPL में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाया था। शशांक PBKS से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का हिस्सा थे।
डेब्यू
मुंबई के लिए किया डेब्यू अब छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं शशांक
21 नवंबर, 1991 को मुंबई में जन्में शशांक इस समय छत्तीसगढ़ की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह आक्रामक बल्लेबाजी के अलावा उपयोगी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
शशांक ने अपना लिस्ट-A और टी-20 डेब्यू मुंबई क्रिकेट टीम की ओर से साल 2015 में किया था।
इसके बाद साल 2019 में उन्होंने छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम की ओर से अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट डेब्यू किया और फिलहाल घरेलू क्रिकेट में अपनी सेवाएं छत्तीसगढ़ टीम से ही दे रहे हैं।
मुकाबला
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
सुनील नरेन (71) और फिल सॉल्ट (75) ने अर्धशतक लगाते हुए तेजी से रन बनाए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर (39) और कप्तान श्रेयस अय्यर (28) को टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
PBKS से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS को बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह (54) ने जोरदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद बेयरस्टो (108*) ने अपना शतक लगाया और शशांक ने अर्धशतक लगाते हुए टी-20 के इतिहास का सबसे बड़ा चेज कर दिया।