पाकिस्तान बनाम भारत: कोलंबो में जमकर बोलता है कोहली का बल्ला, जानिए उनके अद्भुत आंकड़े
एशिया कप क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था। अब दोनों टीमें सुपर-4 में 10 सितंबर को एक दूसरे के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर वनडे में विराट कोहली का प्रदर्शन कमाल का रहा है। वह जब-जब यहां खेले हैं उनके बल्ले से ढेर सारे रन निकले हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे कोहली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया कप के पहले मुकाबले में कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। एक बार फिर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को खेलने में उन्हें परेशानी हुई। शाहीन अफरीदी की ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर कोहली शॉट खेलना चाहते थे और गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और वह बोल्ड हो गए। उन्होंने सिर्फ 7 गेंद का सामना किया था और 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
प्रेमदासा स्टेडियम में जमकर बोलता है कोहली का बल्ला
आर प्रेमदासा स्टेडियम पर कोहली ने पहला मुकाबला साल 2008 में खेला था। इस मैदान पर उन्होंने अब तक 8 वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 103.80 की धमाकेदार औसत और 94.70 की स्ट्राइक रेट से 519 रन बनाए हैं। वह इस मैदान पर 3 बार नाबाद भी रहे हैं। 131 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ इस खिलाड़ी ने यहां 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं। उनके बल्ले से इस मैदान पर 54 चौके और 4 छक्के निकले हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कोहली का प्रदर्शन
कोहली भले ही पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ असफल रहे हों, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े इस टीम के खिलाफ शानदार हैं। ऐसे में पाकिस्तान के गेंदबाज उन्हें एक बार फिर जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 वनडे मुकाबलों में 45.00 की शानदार औसत से 540 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 183 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
एशिया कप के वनडे प्रारूप में कोहली के आंकड़ों पर एक नजर
कोहली का एशिया कप के वनडे प्रारूप में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 13 मैचों में 56.09 की औसत से 617 रन बनाए हैं। उनके खाते में 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। केवल सनथ जयसूर्या (6) और संगाकारा (4) ने एशिया कप में कोहली से अधिक शतक लगाए हैं। कोहली के नाम एशिया कप का सबसे बड़ा स्कोर 183 रन है। उन्होंने यह पारी पाकिस्ता के खिलाफ ही खेली थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
वनडे प्रारूप का आखिरी एशिया कप साल 2018 में खेला गया था। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिताब को जीता था। कोहली उस टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में वह हर हाल में टीम को ये ट्रॉफी दिलाना चाहेंगे।