इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। मुल्तान में हुए टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 47 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच के पांचवें दिन के दौरान पाकिस्तान की दूसरी पारी 220 रन ढेर हुई। इंग्लैंड से जैक लीच ने 4 विकेट लेते हुए पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद हारी पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तानी टीम से कप्तान शान मसूद (151), सलमान अली आगा (104*) और अब्दुल्ला शफीक (102) ने शतक लगाए थे। जवाब में जो रूट (262) और हैरी ब्रूक (317) की बदौलत इंग्लैंड ने 823/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। पहली पारी के आधार पर 267 रन से पिछड़ने वाली पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में सस्ते में सिमट गई।
शान मसूद ने बतौर कप्तान लगाया अपना पहला टेस्ट शतक
मसूद ने पहली पारी में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए। यह बतौर कप्तान उनका पहला शतक रहा। इसके साथ-साथ यह उनके टेस्ट करियर का कुल पांचवां शतक साबित हुआ। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने अपने 2000 टेस्ट रन भी पूरे किए। हालांकि, दूसरी पारी में वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए।
अब्दुल्ला शफीक ने लगाया अपना पांचवां टेस्ट शतक
शफीक सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे थे। पहली पारी में उन्होंने बड़े आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 184 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने मसूद के साथ मिलकर 338 गेंदों में 253 रन की साझेदारी निभाई। यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक रहा। अपनी दूसरी पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।
सलमान अली आगा ने लगाया अपना तीसरा शतक
आगा ने पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान 10 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत नाबाद 104 रन बनाए। यह इंग्लिश टीम के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाला पहला शतक रहा। उन्होंने निचले क्रम में शाहीन अफरीदी का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 550 के करीब पहुंचाया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट करियर में 1,000 रन भी पूरे किए।
रूट ने लगाया अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक
रूट ने अपना छठा दोहरा शतक लगाया। उन्होंने इस मामले में ग्रीम स्मिथ, एलेस्टेयर कुक और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है। इन बल्लेबाजों ने 5-5 दोहरे शतक लगाए थे। इसके साथ ही रूट ने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, यूनिस खान, जावेद मियांदाद, केन विलियमसन, मार्वन अटापट्टू और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी हासिल की है। इंग्लैंड की ओर से रूट से ज्यादा दोहरे शतक सिर्फ वैली हैमंड (7) ने लगाए हुए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने रूट
रूट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के 13वें बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लिश बल्लेबाजों में सभी प्रारूपों में दूसरे सबसे ज्यादा रन कुक (15,737) ने बनाए हैं। रूट ने 458 अंतरराष्ट्रीय पारियों में ये ऐतिहासिक आंकड़ा छूआ है। भारत के विराट कोहली (417) व तेंदुलकर (453) और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (453) उनसे कम पारियों में ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।
मुल्तान टेस्ट के दौरान ही रूट ने बनाए ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
मुल्तान टेस्ट के दौरान ही रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने रनों के मामले में कुक (12,472) को पीछे छोड़ा था। इसके साथ-साथ रूट 2024 में संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट शतक (5) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 5,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे। उनके बाद WTC में दूसरे सर्वाधिक रन ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (3,904) ने बनाए हैं।
ब्रूक ने लगाया दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक
ब्रूक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 278 गेंदों में अपना पहला तिहरा शतक पूरा किया। यह इतिहास में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है। गेंदों के लिहाज से उनसे तेज ये कारनामा वीरेंद्र सहवाग कर चुके हैं। बता दें कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 278 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया था। इस सूची में तीसरे स्थान पर मैथ्यू हेडन (362 गेंदे बनाम जिम्बाब्वे) हैं।
ब्रूक और रूट ने की रिकॉर्ड साझेदारी
ब्रूक और रूट की जोड़ी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 454 रन की साझेदारी की। यह इंग्लैंड के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इस जोड़ी ने पीटर मे और कॉलिन काउड्रे के 67 साल पहले रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 411 रन की साझेदारी की थी। इन 2 मौकों के अलावा किसी अन्य इंग्लिश जोड़ी ने 400 रन की साझेदारी नहीं निभाई है।
इंग्लैंड से तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने ब्रूक
ब्रूक अब इंग्लैंड की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले ग्राम गूच, लियोनार्ड हटन, वैली हैमंड, एंडी सैंडहम और जॉन एडरिक तिहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।
इंग्लैंड ने बनाया अपना तीसरा सर्वोच्च स्कोर
ब्रूक और रूट की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 823/7 के स्कोर पर घोषित की। इंग्लिश टीम ने तीसरी बार टेस्ट में 800 रन का आंकड़ा पार किया है। बता दें कि टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर 903/7 है, जो उन्होंने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। इसके अलावा इंग्लैंड ने 1930 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 849 रन बनाया था।