NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    क्रिकेट समाचार
    नरेंद्र मोदी
    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
    राहुल गांधी
    भारत-पाकिस्तान तनाव
    #NewsBytesExplainer
    IPL 2025
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout

    देश
    राजनीति
    दुनिया
    बिज़नेस
    खेलकूद
    मनोरंजन
    टेक्नोलॉजी
    करियर
    अजब-गजब
    लाइफस्टाइल
    ऑटो
    एक्सक्लूसिव
    विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
    होम / खबरें / खेलकूद की खबरें / इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
    अगली खबर
    इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
    जो रूट ने लगाया था दोहरा शतक (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

    इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स

    लेखन अंकित पसबोला
    Oct 11, 2024
    12:11 pm

    क्या है खबर?

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

    मुल्तान में हुए टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 47 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

    मैच के पांचवें दिन के दौरान पाकिस्तान की दूसरी पारी 220 रन ढेर हुई। इंग्लैंड से जैक लीच ने 4 विकेट लेते हुए पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।

    आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

    लेखा-जोखा 

    पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद हारी पाकिस्तानी टीम

    पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

    पाकिस्तानी टीम से कप्तान शान मसूद (151), सलमान अली आगा (104*) और अब्दुल्ला शफीक (102) ने शतक लगाए थे।

    जवाब में जो रूट (262) और हैरी ब्रूक (317) की बदौलत इंग्लैंड ने 823/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की।

    पहली पारी के आधार पर 267 रन से पिछड़ने वाली पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में सस्ते में सिमट गई।

    मसूद 

    शान मसूद ने बतौर कप्तान लगाया अपना पहला टेस्ट शतक

    मसूद ने पहली पारी में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 151 रन बनाए। यह बतौर कप्तान उनका पहला शतक रहा।

    इसके साथ-साथ यह उनके टेस्ट करियर का कुल पांचवां शतक साबित हुआ।

    अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने अपने 2000 टेस्ट रन भी पूरे किए।

    हालांकि, दूसरी पारी में वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए।

    शफीक 

    अब्दुल्ला शफीक ने लगाया अपना पांचवां टेस्ट शतक 

    शफीक सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे थे। पहली पारी में उन्होंने बड़े आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

    उन्होंने 184 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने मसूद के साथ मिलकर 338 गेंदों में 253 रन की साझेदारी निभाई।

    यह उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक रहा।

    अपनी दूसरी पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।

    सलमान अली आगा

    सलमान अली आगा ने लगाया अपना तीसरा शतक

    आगा ने पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान 10 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत नाबाद 104 रन बनाए।

    यह इंग्लिश टीम के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाला पहला शतक रहा।

    उन्होंने निचले क्रम में शाहीन अफरीदी का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 550 के करीब पहुंचाया।

    अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट करियर में 1,000 रन भी पूरे किए।

    रूट 

    रूट ने लगाया अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक 

    रूट ने अपना छठा दोहरा शतक लगाया। उन्होंने इस मामले में ग्रीम स्मिथ, एलेस्टेयर कुक और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है। इन बल्लेबाजों ने 5-5 दोहरे शतक लगाए थे।

    इसके साथ ही रूट ने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, यूनिस खान, जावेद मियांदाद, केन विलियमसन, मार्वन अटापट्टू और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी हासिल की है।

    इंग्लैंड की ओर से रूट से ज्यादा दोहरे शतक सिर्फ वैली हैमंड (7) ने लगाए हुए हैं।

    रिकॉर्ड 

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने रूट 

    रूट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के 13वें बल्लेबाज बन गए हैं।

    इंग्लिश बल्लेबाजों में सभी प्रारूपों में दूसरे सबसे ज्यादा रन कुक (15,737) ने बनाए हैं। रूट ने 458 अंतरराष्ट्रीय पारियों में ये ऐतिहासिक आंकड़ा छूआ है।

    भारत के विराट कोहली (417) व तेंदुलकर (453) और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (453) उनसे कम पारियों में ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।

    अन्य रिकॉर्ड्स 

    मुल्तान टेस्ट के दौरान ही रूट ने बनाए ये प्रमुख रिकॉर्ड्स 

    मुल्तान टेस्ट के दौरान ही रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने रनों के मामले में कुक (12,472) को पीछे छोड़ा था।

    इसके साथ-साथ रूट 2024 में संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट शतक (5) बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

    वह ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 5,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी भी बने थे। उनके बाद WTC में दूसरे सर्वाधिक रन ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (3,904) ने बनाए हैं।

    ब्रूक 

    ब्रूक ने लगाया दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक 

    ब्रूक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 278 गेंदों में अपना पहला तिहरा शतक पूरा किया। यह इतिहास में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है।

    गेंदों के लिहाज से उनसे तेज ये कारनामा वीरेंद्र सहवाग कर चुके हैं। बता दें कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 278 गेंदों में तिहरा शतक पूरा किया था।

    इस सूची में तीसरे स्थान पर मैथ्यू हेडन (362 गेंदे बनाम जिम्बाब्वे) हैं।

    साझेदारी 

    ब्रूक और रूट ने की रिकॉर्ड साझेदारी  

    ब्रूक और रूट की जोड़ी ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 454 रन की साझेदारी की।

    यह इंग्लैंड के लिए किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इस जोड़ी ने पीटर मे और कॉलिन काउड्रे के 67 साल पहले रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 411 रन की साझेदारी की थी।

    इन 2 मौकों के अलावा किसी अन्य इंग्लिश जोड़ी ने 400 रन की साझेदारी नहीं निभाई है।

    जानकारी

    इंग्लैंड से तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने ब्रूक 

    ब्रूक अब इंग्लैंड की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले ग्राम गूच, लियोनार्ड हटन, वैली हैमंड, एंडी सैंडहम और जॉन एडरिक तिहरा शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

    इंग्लैंड 

    इंग्लैंड ने बनाया अपना तीसरा सर्वोच्च स्कोर 

    ब्रूक और रूट की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 823/7 के स्कोर पर घोषित की।

    इंग्लिश टीम ने तीसरी बार टेस्ट में 800 रन का आंकड़ा पार किया है। बता दें कि टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड का सबसे बड़ा स्कोर 903/7 है, जो उन्होंने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।

    इसके अलावा इंग्लैंड ने 1930 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 849 रन बनाया था।

    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    ताज़ा खबरें
    इंग्लैंड क्रिकेट टीम
    पाकिस्तान क्रिकेट टीम
    टेस्ट क्रिकेट
    क्रिकेट समाचार

    ताज़ा खबरें

    MI बनाम DC: कुलदीप यादव ने IPL में अपने 100 विकेट पूरे किए, जानिए उनके आंकड़े क्रिकेट समाचार
    भारत में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले, नया वेरिएंट जिम्मेदार या कम हुआ वैक्सीन का असर? कोरोना वायरस
    पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी को देश छोड़ने का आदेश, 24 घंटे में भारत से जाना होगा पाकिस्तान समाचार
    शाहरुख खान की 4 सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में, एक ने तो कमाए केवल 4 करोड़ रुपये शाहरुख खान

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम

    जानिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में कब-कब जीते हैं टेस्ट मैच श्रीलंका क्रिकेट टीम
    इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े  ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
    माइकल वॉन ने श्रीलंका से हार के बाद की इंग्लैंड टीम की आलोचना, जानिए क्या कहा श्रीलंका क्रिकेट टीम
    इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की जीत के बाद ऐसी रही दोनों कप्तानों की प्रतिक्रिया श्रीलंका क्रिकेट टीम

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम

    PCB ने घरेलू चैंपियंस कप के लिए AI से किया 80 प्रतिशत खिलाड़ियों का चयन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
    बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने इन खिलाड़ियों को किया शामिल  बांग्लादेश क्रिकेट टीम
    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: दूसरे टेस्ट मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े बांग्लादेश क्रिकेट टीम
    पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: शाहीन अफरीदी को दूसरे टेस्ट की टीम में नहीं मिली जगह  शाहीन अफरीदी

    टेस्ट क्रिकेट

    भारत बनाम बांग्लादेश: यशस्वी जायसवाल सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल
    विराट कोहली ने पूरे किए अपने 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन, ये आंकड़ा छूने वाले चौथे खिलाड़ी बने विराट कोहली
    भारत बनाम बांग्लादेश: केएल राहुल ने जड़ा अपना सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक, जानिए आंकड़े भारतीय क्रिकेट टीम
    भारत बनाम बांग्लादेश: भारतीय टीम ने बनाए कई बड़े रिकार्ड्स, ऐसा रहा चौथा दिन  भारतीय क्रिकेट टीम

    क्रिकेट समाचार

    भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टी-20: भारतीय टीम को मिली 7 विकेट से जीत, ये बने रिकॉर्ड्स  भारतीय क्रिकेट टीम
    भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी-20: अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़ों पर नजर भारतीय क्रिकेट टीम
    सनथ जयसूर्या साल 2026 तक बने श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच  श्रीलंका क्रिकेट टीम
    पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: शान मसूद ने बतौर कप्तान जड़ा पहला टेस्ट शतक, जानिए आंकड़े  पाकिस्तान क्रिकेट टीम
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स IPL 2025
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2025