पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: शान मसूद ने बतौर कप्तान जड़ा पहला टेस्ट शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने शानदार शतकीय पारी (151 रन) खेली।
इस खिलाड़ी ने 102 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। बतौर कप्तान मसूद ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक है। खिलाड़ी के रूप में यह उनका 5वां टेस्ट शतक है।
ऐसे में आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही मसूद की पारी और साझेदारी?
पाकिस्तान को पहला झटका सिर्फ 8 रन के स्कोर पर लग गया था। सैम अयूब केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए मसूद ने अब्दुल्ला शफीक के साथ मिलकर 338 गेंदों में 253 रन की साझेदारी निभाई।
पाकिस्तान के कप्तान ने 177 गेंदों का सामना किया और 13 चौके और 2 छक्के लगाए।
शफीक ने भी मसूद का अच्छा साथ निभाया और वह 102 रन बनाकर आउट हुए।
इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा दूसरा शतक, 2000 टेस्ट रन भी पूरे किए
इंग्लैंड के खिलाफ मसूद के आंकड़े अच्छे हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ पहला मुकाबला साल 2015 में खेला था।
अब तक इस खिलाड़ी ने 9 मैच खेले हैं और इसकी 16 पारियों में 32.06 की औसत से 513 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 2 शतक के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ 1 अर्धशतक भी निकला है।
मसूद ने अपने टेस्ट करियर में 2,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
कप्तान
बतौर कप्तान मसूद के आंकड़े
कप्तान के तौर पर मसूद अपना छठा मुकाबला खेल रहे हैं। इसकी 11 पारियों में उन्होंने लगभग 40 की औसत से 437 रन बनाए हैं। 1 शतक के अलावा मसूद के बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं।
बतौर खिलाड़ी मसूद ने 30 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 56 पारियों में 28.51 की औसत से 1,597 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 156 रन रहा है।
टेस्ट करियर
कैसा रहा है मसूद का टेस्ट करियर?
मसूद ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 35 मुकाबले खेले हैं। इसकी 67 पारियों में 30.35 की औसत के साथ 2,034 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 5 शतक के अलावा 10 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 156 रन रहा है।
बाबर आजम ने जब पाकिस्तान की टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी, तब मसूद को ये पद दिया गया था।