पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक और वनडे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बाबर ने वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। एशिया कप 2023 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सुपर-4 के पहले मैच में 6 रन बनाते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। बाबर ने यह उपलब्धि 31 पारियों में हासिल की। विराट ने इसके लिए 36 पारियों का सहारा लिया था।
डिविलियर्स ने ली थीं 41 पारियां
दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने बतौर कप्तान 41 और 47 वनडे पारियों में 2,000 रन बनाए थे। बाबर ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 151 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। बाबर ने 102 पारियों में यह कारनामा किया था। इससे पहले हाशिम आमला ने 19 वनडे शतक के लिए 104 पारियां ली थीं।
बाबर ने मैच में बनाए 17 रन
बाबर ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 के पहले मैच में 22 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 17 रन बनाए। तस्कीन अहमद ने उन्हें बोल्ड किया। बाबर ने 106 वनडे की 103 पारियों में 59.01 की औसत और 89.35 की स्ट्राइक रेट से 5,370 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 28 अर्धशतक और 19 शतक लगाए। 31 मई, 2015 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले बाबर का इस प्रारूप में सर्वाधिक स्कोर 158 रन है।