RCB बनाम GT: विराट कोहली-फाफ डू प्लेसिस की जोड़ी का कमाल, बनाए ये दो रिकॉर्ड
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 70वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। 8वें ओवर में फाफ 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके साथ ही विराट और फाफ की जोड़ी IPL के एक सीजन में (किसी भी विकेट के लिए) सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है। दोनों खिलाड़ी इस सीजन अब तक 939 रन बना चुके हैं।
रिकॉर्ड
विराट-फाफ की जोड़ी ने बनाया ये रिकॉर्ड
IPL 2016 में कोहली और एबी डिविलियर्स ने 939 रन बनाए थे। IPL 2019 में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर 791 और IPL 2021 में रुतुराज गायकवाड़ और फाफ ने 756 रन बनाए थे।
कोहली और फाफ के बीच इस सीजन 8 बार 50+ रनों की साझेदारी हुई है।
IPL 2016 में कोहली और डिविलियर्स, IPL 2021 में रुतुराज और फाफ और IPL 2019 में वॉर्नर और बेयरस्टो के बीच 7 बार 50+ रन की साझेदारी हुई थी।