IPL 2021: सामने आया मैचों के लिए मोहाली को शॉर्टलिस्ट नहीं करने का कारण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की तैयारियों में लगी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मैचों के आयोजन के लिए छह शहरों को शॉर्टलिस्ट कर चुकी है। मोहाली को शॉर्टलिस्ट नहीं किए जाने पर पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया ने BCCI से लिखित में जानकारी भी मांगी थी। अब BCCI के एक ऑफिशियल के मुताबिक वर्तमान समय में चल रहे किसान आंदोलन के डर से मोहाली को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है।
BCCI ऑफिशियल ने बताया शॉर्टलिस्ट नहीं करने का कारण
एक BCCI ऑफिशियल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि वे नहीं चाहते थे कि मोहाली में IPL मैच चल रहा हो और किसानों का जत्था स्टेडियम की ओर अपना मार्च निकाल दे। उन्होंने आगे कहा, "यदि ऐसा होगा तो पूरी विश्व की मीडिया का ध्यान आएगा। हम ऐसी स्थिति नहीं आने देना चाहते हैं। उत्तर भारत में चल रही वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ही मोहाली को शॉर्टलिस्ट नहीं करने का निर्णय लिया गया है।"
पंजाब किंग्स ने भेजा था BCCI को ईमेल
पंजाब किंग्स ने BCCI को ईमेल भेजकर खुद को अलग किए जाने का कारण पूछा था और मैदानों के चयन को लेकर वे सबसे पहले आवाज उठाने वाली फ्रेंचाइजी हैं। टीम के सह-मालिक वाडिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था, "हमने BCCI को सवालों की लिस्ट भेजी है कि हमें क्यों अलग किया गया है। हम इसका कारण जानना चाहेंगे। यह प्रक्रिया किस तरह काम करेगी हमें इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए।"
इन छह शहरों को किया गया है शॉर्टलिस्ट
पहले केवल अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और बेंगलुरु को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन अब मुंबई भी इसमें शामिल हो चुकी है। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण राज्य सरकार की तरफ से शुरुआत में अनुमति नहीं मिली थी, लेकिन अब दर्शकों के बिना मैचों के आयोजन को मंजूरी मिल चुकी है। मुंबई में होने वाले मैच पिछले पूरे सीजन की तरह खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरु हो सकता है IPL 2021
IPL के 14वें संस्करण का अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की संभावना है। हालांकि, अभी लीग के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी महीने की 18 तारीख को नीलामी हुई थी।
बड़े-बड़े नेता कर रहे BCCI से अपील
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ट्विटर पर BCCI से अनुरोध कर चुके हैं कि पंजाब को IPL के मैच होस्ट करने का मौका दिया जाए और सरकार हर संभव मदद करेगी। हैदराबाद में तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और इंटस्ट्री एवं आईटी मंत्री केटी रामा राव ने बीते रविवार की सुबह ट्विटर पर इस मामले को लेकर आवाज उठाई थी और मैच देने के लिए BCCI से गुहार लगाई थी।