छह शहरों में IPL मैचों के आयोजन के BCCI के प्लान से नाखुश हैं कुछ फ्रेंचाइजियां
बीते शनिवार को रिपोर्ट्स आई थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन के लिए पांच शहरों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है। अब ताजा रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मुंबई को भी शॉर्टलिस्ट किए गए शहरों की लिस्ट में जोड़ लिया गया है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि कुछ फ्रेंचाइजियां छह शहरों में IPL मैचों के आयोजन से नाखुश हैं।
दो शहरों वाला पहले का प्लान था सही- फ्रेंचाइजी प्रतिनिधि
एक फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधि ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि यह खौफनाक है। उन्होंने आगे कहा, "2020 संस्करण का आयोजन केवल तीन मैदानों में किया गया था और यह काफी सफल रहा था। फ्रेंचाइजियों ने तैयारी शुरु कर दी थी और उन्हें लगा था कि यह केवल मुंबई और पुणे के बीच में होगा और प्ले-ऑफ अहमदाबाद में खेले जाएंगे। फ्रेंचाइजियों को अधिक जानकारी की जरूरत है।"
मुंबई में खाली स्टेडियम में होंगे मैच
पहले केवल अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और बेंगलुरु को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन अब मुंबई भी इसमें शामिल हो चुकी है। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण राज्य सरकार की तरफ से शुरुआत में अनुमति नहीं मिली थी, लेकिन अब दर्शकों के बिना मैचों के आयोजन को मंजूरी मिल चुकी है। मुंबई में होने वाले मैच पिछले पूरे सीजन की तरह खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
फॉर्मेट में नहीं होगा कोई बदलाव
BCCI के करीबी सूत्र के मुताबिक टीमों को अलग-अलग ग्रुप में बांटने की जगह फॉर्मेट हर साल की तरह ही रहेगा। सभी टीमों सात होम और सात अवे मैच खेलेंगी। सूत्र ने कहा, "टूर्नामेंट के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हर साल की तरह इस साल भी 60 मैच खेले जाएंगे। टीमों को केवल इसलिए ग्रुप में रखा जाएगा ताकि बॉयो-सेक्योर वातावरण बनाने में आसानी हो।"
अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरु हो सकता है IPL 2021
IPL के 14वें संस्करण का अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की संभावना है। हालांकि, अभी लीग के कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसी महीने की 18 तारीख को नीलामी हुई थी।