IPL 2021: मैदानों के निर्धारण को लेकर BCCI के पास पहुंची पंजाब किंग्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मुश्किलें बढ़ रही हैं। किन-किन मैदानों पर IPL के मैच खेले जाएंगे इस बात को लेकर बोर्ड और फ्रेंचाइजियां आमने-सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI ने इस सीजन के लिए छह मैदानों को शॉर्टलिस्ट किया है जिससे आहत पंजाब किंग्स ने बोर्ड को पत्र लिखा है। फ्रेंचाइजी जानना चाहती है कि उन्हें मैच क्यों नहीं दिए गए।
जानना चाहते हैं कि हमें क्यों अलग किया गया- नेस वाडिया
पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया ने BCCI से कुछ सवाल पूछे हैं और जानने की कोशिश की है कि मोहाली या फिर उनकी पसंद के मैदानों को मैच क्यों नहीं दिए जा रहे हैं। वाडिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "हमने BCCI को सवालों की लिस्ट भेजी है कि हमें क्यों अलग किया गया है। हम इसका कारण जानना चाहेंगे। यह प्रक्रिया किस तरह काम करेगी हमें इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए।"
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी दर्ज कराएंगे शिकायत
राजस्थान रॉयल्स (RR) उम्मीद कर रही है कि राजस्थान सरकार और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) इस मामले को लेकर BCCI के पास जाएगी। RR फ्रेंचाइजी ऑफिशियल ने कहा, "राजस्थान की राज्य सरकार और RCA फिलहाल जानने की कोशिश कर रही है कि क्यों जयपुर को IPL के मैच नहीं मिले हैं। वे BCCI को इसके बारे में लिखेंगे।" सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी के भी इस मामले को लेकर आवाज उठाने की उम्मीद की जा रही है।
केटी रामा राव ने भी उठाई हैदराबाद के लिए आवाज
हैदराबाद में तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष और इंटस्ट्री एवं आईटी मंत्री केटी रामा राव ने रविवार की सुबह ट्विटर पर इस मामले को लेकर आवाज उठाई है। उन्होंने लिखा, "BCCI और IPL के अधिकारियों से अपील है कि आने वाली IPL सीजन के लिए हैदराबाद के मैदान को भी शामिल किया जाए। कोरोना के कम मामलों के साथ दिख रहा है कि हमारा कोरोना कंट्रोल कितना अच्छा है और हम सरकार के हर समर्थन का आश्वासन देते हैं।"
इन छह शहरों को किया गया है शॉर्टलिस्ट
पहले केवल अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली और बेंगलुरु को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन अब मुंबई भी इसमें शामिल हो चुकी है। महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण राज्य सरकार की तरफ से शुरुआत में अनुमति नहीं मिली थी, लेकिन अब दर्शकों के बिना मैचों के आयोजन को मंजूरी मिल चुकी है। मुंबई में होने वाले मैच पिछले पूरे सीजन की तरह खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।