इंग्लैंड के गेंदबाज रॉबिंसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित, विवादित ट्वीट मामले में हुई कार्यवाई
न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में अपना डेब्यू करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है। उन पर यह कार्यवाई पुराने विवादित ट्वीट के चलते की गई है। वह इंग्लैंड टीम का कैंप छोड़ेंगे और मौजूदा टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीते रविवार को यह जानकारी दी है।
क्या है मामला?
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच शुरु होने से पहले वह और उनके साथी इंग्लिश खिलाड़ी भेदभाव का विरोध करने वाली टी-शर्ट पहने दिखे, लेकिन ट्विटर पर रॉबिंसन के कई साल पुराने ट्वीट वायरल हो गए। उन्होंने ट्विटर पर 2012-2014 में कई रंगभेदी और नस्लभेदी टिप्पणियां की थीं। इससे पहले रॉबिंसन कई तरह के विवादों में फंस चुके हैं। 2014 में कई बार प्रोफेशनल तरीके से पेश नहीं आने के कारण उनका यॉर्कशायर का कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया गया था।
जांच के नतीजे आने तक सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित रहेंगे रॉबिंसन- ECB
ECB ने एक बयान में कहा, "इंग्लैंड और ससेक्स के गेंदबाज ओली रॉबिन्सन को 2012 और 2013 में उनके द्वारा पोस्ट किए गए विवादित ट्वीट के बाद अनुशासनात्मक जांच के नतीजे आने तक सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया है। वह गुरुवार 10 जून से एजबेस्टन में शुरू होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रॉबिंसन तुरंत इंग्लैंड टीम का कैंप छोड़कर अपने काउंटी लौट जाएंगे।"
अपने किए पर शर्मिंदा हूं- रॉबिंसन
पहले दिन के खेल के बाद रॉबिंसन ने कहा था, "अपने करियर के सबसे बड़े दिन पर मैं आठ साल पहले किए गए अपने नस्लवादी और सेक्सिस्ट ट्वीट को लेकर शर्मिंदा हूं, जो कि आज पब्लिक हो गया है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं नस्लवादी या सेक्सिस्ट नहीं हूं और अपने किए ट्वीट को लेकर मुझे काफी शर्म महसूस हो रही है और अपने किए पर पछतावा हो रहा है।"
पहले टेस्ट में रॉबिंसन ने किया शानदार प्रदर्शन
28 वर्षीय रॉबिंसन ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड की पहली पारी में चार जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए। दूसरी तरफ रॉबिंसन ने बल्ले से भी प्रभावित किया और निचले क्रम में महत्वपूर्ण 42 रनों की पारी खेली।
ड्रेसिंग रूम में भी माफी मांग चुके हैं रॉबिंसन
इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प ने कहा है कि बोर्ड अपने भविष्य के खिलाड़ियों के सोशल मीडिया इतिहास की समीक्षा शुरू कर सकता है ताकि रॉबिंसन जैसी घटना दोबारा न हो सके। थोर्प ने आगे कहा, "रॉबिंसन को ड्रेसिंग रूम में सॉरी कहना पड़ा है, उन्होंने जो किया उसके लिए उन्हें दुनिया से सॉरी कहना पड़ा। रॉबिंसन के लिए यही बहुत कठिन है लेकिन वह जानते हैं कि उन्होंने गलती की है।