Page Loader
डेब्यू टेस्ट में ही पुराना ट्वीट हुआ वायरल, इंग्लिश गेंदबाज ने मांगी मांफी

डेब्यू टेस्ट में ही पुराना ट्वीट हुआ वायरल, इंग्लिश गेंदबाज ने मांगी मांफी

लेखन Neeraj Pandey
Jun 03, 2021
03:48 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन में इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे। उन्होंने पहले दिन 50 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। हालांकि, अब 27 वर्षीय खिलाड़ी अब अपनी एक पुरानी ट्वीट के लिए विवादों से घिर गए हैं। उन्होंने आठ साल पहले किए अपने इस ट्वीट को लेकर मांफी भी मांग ली है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

मांफी

अपने किए पर शर्मिंदा हूं- रॉबिंसन

पहले दिन के खेल के बाद रॉबिंसन ने कहा, "अपने करियर के सबसे बड़े दिन पर मैं आठ साल पहले किए गए अपने नस्लवादी और सेक्सिस्ट ट्वीट को लेकर शर्मिंदा हूं, जो कि आज पब्लिक हो गया है।" उन्होंने आगे कहा कि मैं नस्लवादी या सेक्सिस्ट नहीं हूं और अपने किए ट्वीट को लेकर मुझे काफी शर्म महसूस हो रही है। रॉबिंसन को अपने किए पर पछतावा हो रहा है।

ट्वीट

टेस्ट डेब्यू करते ही वायरल हो गया रॉबिंसन का ट्वीट

रॉबिंसन के टेस्ट डेब्यू वाले दिन ही उनका ट्वीट वायरल हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच शुरु होने से पहले वह और उनके साथी इंग्लिश खिलाड़ी भेदभाव का विरोध करने वाली टी-शर्ट पहने दिखे थे। इससे पहले रॉबिंसन कई तरह के विवादों में फंस चुके हैं। 2014 में कई बार प्रोफेशनल तरीके से पेश नहीं आने के कारण उनका यॉर्कशायर का कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द कर दिया गया था।

जांच

मामले की जांच कराएगी ECB

ECB चीफ टॉम हॉरिसन ने कहा कि उनके पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि किसी इंग्लिश खिलाड़ी ने इस तरह के ट्वीट किए हैं और इससे फर्क नहीं पड़ता कि यह कितने समय पहले किया गया है। उन्होंने कहा, "हम किसी भी तरह के भेदभाव को लेकर जीरो-टॉलरेंस की नीति रखते हैं और इसके लिए नियम बनाए गए हैं। हम इसके लिए पूरी तरह से एक जांच कराएंगे।"

प्रदर्शन

शानदार रहा है रॉबिंसन का प्रदर्शन

प्रदर्शन की बात करें तो वह एक शानदार तेज गेंदबाज के रूप में सामने आए हैं। लंबे कद के रॉबिंसन ने 63 फर्स्ट-क्लास मैचों में 21.04 की शानदार औसत के साथ 279 विकेट लिए हैं। उन्होंने 16 बार पारी में पांच या उससे अधिक और पांच बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। 2018 की शुरुआत से अब तक रॉबिंसन ने 188 फर्स्ट-क्लास विकेट लिए हैं जो किसी अन्य इंग्लिश तेज गेंदबाज से अधिक हैं।