
ओली रॉबिंसन ने लिया क्रिकेट से ब्रेक, हाल ही में हुए थे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित
क्या है खबर?
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित किया गया था। उन पर यह कार्यवाई पुराने विवादित ट्वीट के कारण की गई थी।
अब उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए खेल से ब्रेक लेने का फैसला किया है।
रॉबिंसन के काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स ने आज यह जानकारी दी है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
रॉबिंसन ने खेल से ब्रेक लेने का फैसला किया है- ससेक्स
ससेक्स ने बयान जारी कर बताया कि रॉबिंसन शुरुआती दो विटैलिटी ब्लास्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
बयान में कहा, "ओली रॉबिंसन शुक्रवार और शनिवार की शाम को ग्लूस्टरशर और हैम्पशायर हॉक्स के खिलाफ टीम के शुरुआती दो विटैलिटी ब्लास्ट मैचों के लिए ससेक्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे। एक कठिन सप्ताह के बाद, रॉबिंसन ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए खेल से एक छोटा सा ब्रेक लेने का फैसला किया है।"
बयान
हम उनकी उपलब्धता के बारे में अपडेट देंगे- ससेक्स
बयान में आगे कहा गया है, "ससेक्स क्रिकेट रॉबिंसन के इस फैसले का पूरा समर्थन करता है। जब खेल के मैदान में वह लौटने के लिए तैयार होंगे, तो क्लब में वापस उनका स्वागत किया जाएगा। वहीं उन्हें अपनी टीम ससेक्स के साथियों का समर्थन भी मिलता रहेगा। इस बीच हम रॉबिंसन के संपर्क में रहेंगे और सही समय पर उनकी उपलब्धता के बारे में और अपडेट जारी करेंगे।"
घटनाक्रम
क्या था पूरा मामला?
न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच शुरु होने से पहले वह और उनके साथी इंग्लिश खिलाड़ी भेदभाव का विरोध करने वाली टी-शर्ट पहने दिखे, लेकिन ट्विटर पर रॉबिंसन के कई साल पुराने ट्वीट वायरल हो गए।
उन्होंने ट्विटर पर 2012-2014 में कई रंगभेदी और नस्लभेदी टिप्पणियां की थीं।
हालांकि, पहला टेस्ट खत्म होने के बाद उन्हें जांच पूरी होने तक के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित कर दिया गया था।
जानकारी
पहले टेस्ट में रॉबिंसन ने किया शानदार प्रदर्शन
28 वर्षीय रॉबिंसन ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड की पहली पारी में चार जबकि दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए। दूसरी तरफ रॉबिंसन ने बल्ले से भी प्रभावित किया और निचले क्रम में महत्वपूर्ण 42 रनों की पारी खेली।
माफ़ी
सार्वजानिक रूप से माफी मांग चुके हैं रॉबिंसन
पहले दिन के खेल के बाद रॉबिंसन ने कहा था, "अपने करियर के सबसे बड़े दिन पर मैं आठ साल पहले किए गए अपने नस्लवादी और सेक्सिस्ट ट्वीट को लेकर शर्मिंदा हूं, जो कि आज पब्लिक हो गया है।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं नस्लवादी या सेक्सिस्ट नहीं हूं और अपने किए ट्वीट को लेकर मुझे काफी शर्म महसूस हो रही है और अपने किए पर पछतावा हो रहा है।"