ओडिशा ट्रेन हादसा: विराट कोहली ने जताया दुख, घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी में जुटे विराट कोहली ने ओडिशा रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।' बता दें कि शुक्रवार शाम हुए हादसे में मृतकों का आंकड़ा 238 पहुंच गया है और 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पटरी से उतरी थी कोरोमंडल एक्सप्रेस
आज सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच उच्च स्तरीय समिति से कराई जाएगी। घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हावड़ा से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन से करीब 300 मीटर पहले पटरी से उतर गई। इसका इंजन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया और पीछे की कुछ बोगियां तीसरे ट्रैक पर चली गई।