ओडिशा ट्रेन हादसा: अब तक 261 लोगों की मौत, 900 घायल; उच्च स्तरीय समिति करेगी जांच
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए दर्दनाक रेल हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 261 हो गया है और 900 से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। आज सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि घटना की जांच एक उच्च स्तरीय समिति से करवाई जाएगी। घायलों और मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान भी किया गया है।
अभी भी कई शव फंसे होने की आशंका
ट्रेन की बोगियों में अभी भी कई शव फंसे हुए हैं, जिन्हें निकाले जाने का काम चल रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मौके पर पहुंचकर कहा कि अभी प्राथमिकता सिर्फ लोगों की जान बचाना है। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 7, ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स की 5 टीम मौके पर है। 24 अग्निशमन दल, 30 डॉक्टर, 200 पुलिसकर्मी और 60 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं।
48 ट्रेनें रद्द, 39 के रूट बदले गए
ओडिशा हादसे का असर करीब 100 ट्रेनों पर पड़ा है। हादसे की वजह से भारतीय रेलवे ने 48 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 39 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। 10 ट्रेनों को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने की भी खबर है। रेल मंत्री ने कहा है कि जब तक राहत और बचाव कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक रूट को खोला नहीं जाएगा।
मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्री ने बताया कि हादसे में मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। तमिलनाडु सरकार की ओर से भी मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।
ओडिशा और तमिलनाडु में राजकीय शोक की घोषणा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य दिवस समारोह रद्द करते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने आज सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। हादसे के चलते मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन रद्द कर दिया दिया है। प्रधानमंत्री आज इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे।