वनडे विश्व कप 2023: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को दिया 340 का लक्ष्य, स्टोक्स का शतक
वनडे विश्व कप 2023 के 40वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए हैं। इंग्लिश टीम से बेन स्टोक्स ने शानदार शतक (108) लगाया। उनके अलावा डेविड मलान ने 87 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में डच टीम से बास डी लीडे ने 3 विकेट अपने नाम किए। आइए इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड की रही अच्छी शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो के रूप में 48 रन के टीम स्कोर पर पहला झटका लगा। बेयरस्टो 17 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें आर्यन दत्त ने पारी के 7वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले का फायदा उठाया और शुरुआती 10 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए।
मलान विश्व कप में अपने दूसरे शतक से चूके
मलान ने डच टीम के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और महज 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने जो रूट (28) के साथ मिलकर 85 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मलान 74 गेंदों में 87 की पारी खेलकर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। मौजूदा विश्व कप में मलान अपने दूसरे शतक से चूक गए।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक महज 11 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान जोस बटलर का खराब फॉर्म जारी रहा और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए। अगले बल्लेबाज मोईन अली भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और महज 4 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच 35.2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 192/6 हो गया।
स्टोक्स और वोक्स ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया
संकट की घड़ी में स्टोक्स ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए जबरदस्त पारी खेली। उन्हें दूसरे छोर से क्रिस वोक्स का अच्छा साथ मिला। स्टोक्स ने विश्व कप में अपना पहला शतक 78 गेंदों में पूरा किया। स्टोक्स और वोक्स की जोड़ी ने 7वें विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। वह 84 गेंदों में 108 रन बनाकर आउट हुए। वोक्स ने 45 गेंदों में 51 रन बनाए।
स्टोक्स ने पूरे किए 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन
अपनी पारी में 27 रन बनाते ही स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे किए। वह इंग्लैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन के साथ-साथ 100 से अधिक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।
ऐसी रही नीदरलैंड की गेंदबाजी
आर्यन ने अपने 10 ओवर में 67 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। कोलिन एकरमैन ने अपने 7 ओवर में बिना विकेट लिए 31 रन दिए। डी लीडे ने अपने 10 ओवर में 74 रन लुटाए। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए। पॉल वैन मीकेरेन ने अपने 10 ओवर में 5.7 की इकॉनमी रेट के साथ 57 रन देते हुए 1 विकेट लिया।