बेन स्टोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000+ रन और 100+ विकेट वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच के दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। डच टीम के खिलाफ 27 रन पर पहुंचते ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है। वह इंग्लैंड की ओर से 10,000 से अधिक रन के साथ-साथ 100 से अधिक विकेट वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
10,000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के 13वें बल्लेबाज बने स्टोक्स
इंग्लैंड की ओर से जो रूट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रूट ने 337 मैचों में 48.37 की औसत के साथ 18,771 रन बनाए हुए हैं। उनके बाद इस सूची में एलिस्टर कुक (15,737), केविन पीटरसन (13,779), इयान बेल (13,331), ग्राहम गूच (13,190), एलेक्स स्टीवर्ट (13,140), डेविड गोवर (11,401), एंड्र्यू स्ट्रॉस (11,315), जॉनी बेयरस्टो (11,125), जोस बटलर (10,607), मार्कस ट्रेस्कोथिक (10,326) और इयोन मोर्गन (10,115) हैं।
स्टोक्स ने 253 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पूरे किए 10,000 रन
स्टोक्स ने 2011 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने 1 दशक से लम्बे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 253 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 36 की औसत के साथ 10,081 रन बना लिए हैं। वह रनों के मामले में मोर्गन (10,115) को पीछे छोड़ने के करीब हैं। इस बीच वह 18 शतक और 54 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 258 रन है।
स्टोक्स के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
स्टोक्स ने 97 टेस्ट में 36.41 की औसत के साथ 6,117 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 13 शतक और 30 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 43 मैच खेले हैं, जिसमें 21.66 की औसत और 128.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 585 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने इकलौता अर्धशतक लगाया है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 40.71 की औसत के साथ 3,379 रन बना लिए हैं।
स्टोक्स ले चुके हैं अब तक 297 अंतरराष्ट्रीय विकेट
स्टोक्स विश्व क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर में शामिल हैं। उन्होंने अब तक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34.71 की औसत के साथ 297 विकेट ले लिए हैं। वह फिलहाल फिटनेस कारणों से गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। अगर स्टोक्स 3 विकेट और लेने में सफल हो जाएंगे, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन के साथ-साथ 300 विकेट लेने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे। वह ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ छठे खिलाड़ी बन जाएंगे।