बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: नजमुल हसन शांतो विश्व कप में अपने पहले शतक से चूके, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नजमुल हसन शांतो ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 90 रन की शानदार पारी खेली। वह विश्व कप के अपने पहले शतक से चूक गए। अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर के 1,000 रन भी पूरे किए। इस दौरान उन्होंने शाकिब अल हसन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही शांतो की पारी
जीत के लिए मिले 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब बांग्लादेश ने 17 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब शांतो क्रीज पर आए। उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मुश्किल से निकालने का प्रयास किया। उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शांतो ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 101 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने शाकिब के साथ मिलकर टीम 169 रन की साझेदारी भी की।
शांतो ने 36 वनडे पारियों में पूरे किए अपने 1,000 रन
शांतो ने 36 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए। बांग्लादेश की ओर से सबसे तेज 1,000 रन संयुक्त रूप से शहरयार नफीस और अनामुल हक ने बनाए हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने 1,000 वनडे रन के लिए 29-29 पारियों का सहारा लिया था। सौम्य सरकार ने वनडे की 33 पारियों में 1,000 रन बनाए थे। फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर इमरुल कायेस और नासिर हुसैन हैं। दोनों ही दिग्गजों ने वनडे की 34-34 पारियों में 1,000 रन बनाए थे।
विश्व कप 2023 में कैसा रहा शांतो का प्रदर्शन?
यह वनडे विश्व कप 2023 में शांतो के बल्ले से निकलने वाली दूसरी 50 से अधिक रन की पारी है। शांतो ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 83 गेंदों में नाबाद 59 रन की पारी खेली थी। इसके बाद वह लगातार 6 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। उन्होंने मौजूदा विश्व कप में अब तक 8 पारियों में 25.28 की औसत और 76.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 177 रन बनाए हैं।
शांतो के वनडे करियर पर एक नजर
शांतो ने 20 सितंबर, 2018 को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक 38 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 36 पारियों में उन्होंने करीब 30 की औसत और 78.62 की स्ट्राइक रेट से 1,085 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 7 अर्धशतक के अलावा 2 शतक लगा चुके हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन है।