Page Loader
वनडे विश्वकप 2023: जोफ्रा आर्चर के नहीं खेलने से इंग्लैंड के अभियान पर क्या असर पड़ेगा? 
जोफ्रा आर्चर वनडे विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज थे (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वनडे विश्वकप 2023: जोफ्रा आर्चर के नहीं खेलने से इंग्लैंड के अभियान पर क्या असर पड़ेगा? 

Aug 17, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार को वनडे विश्व कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय अस्थाई टीम का ऐलान किया। इस दल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को शामिल नहीं किया गया है। आर्चर पिछले लंबे समय से चोटिल हैं। अब सवाल यह है कि क्या आर्चर के वनडे विश्व कप में नहीं खेलने से टीम को कोई नुकसान होगा? क्या टीम का अभियान प्रभावित होगा? आइए सभी सवालों के जवाब ढूंढते हैं।

रिपोर्ट

वनडे विश्व कप 2019 के स्टार रहे थे आर्चर 

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आर्चर ने वनडे विश्व कप 2019 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपनी गहरी छाप छोड़ी थी। वह टूर्नामेंट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। ओवरऑल सूची में वह संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 11 मैचों में 23.05 की औसत और 4.57 की इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए थे। उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड खिताब जीतने में कामयाब रहा था।

रिपोर्ट

चोट के चलते कई अहम टूर्नामेंटों से बाहर रहे हैं आर्चर 

आर्चर पिछले 2 साल से चोट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। 2021 में शुरुआत में उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते परेशान होना पड़ा था। इसके बाद वह बीच-बीच में कुछ मैचों के लिए टीम में शामिल हुए और फिर बाहर हो गए। इस बीच वह टी-20 विश्व कप और एशेज सीरीज से भी बाहर रहे। अब विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट उनका टीम में न होना इंग्लैंड के लिए काफी नुकसानदायक साबित होगा।

रिपोर्ट

आर्चर के वनडे करियर पर एक नजर 

28 साल के आर्चर ने साल 2019 में अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। चोट से प्रभावित रहने के चलते वह अब तक केवल 21 वनडे मैच ही खेल पाए हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 21.73 की औसत और 4.80 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है। उन्होंने वनडे में 32 रन भी बनाए हैं।

रिपोर्ट

IPL 2023 में लय में नहीं दिखाई दिए थे आर्चर 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए मुंबई इंडियंस (MI) ने मेगा ऑक्शन में बड़ी उम्मीदों के बाद आर्चर पर दांव लगाया था। हालांकि, आर्चर टीम की उम्मीदों पर खरा उतरने की बजाय बोझ साबित हुए। अनफिट और फॉर्म से बाहर के चलते आर्चर पिछले सीजन में MI के लिए केवल 5 मैच ही खेल पाए। उन्होंने 120 गेंदें फेंकी और 190 रन लुटाने के साथ केवल 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35/1 का रहा।

रिपोर्ट

संन्यास त्यागकर वनडे टीम में वापस लौटे स्टोक्स 

इंग्लैंड के विश्व कप के लिए घोषित 15 सदस्यीय दल में स्टार ऑलराउडंर बेन स्टोक्स की वापसी हुई है। स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट का अपना संन्यास त्यागकर टीम में वापसी की है। दल में विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक को जगह नहीं दी गई है। अस्थाई इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।