वनडे विश्व कप 2023: हसन अली ने श्रीलंका के खिलाफ चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 8वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 विकेट लिए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए। हसन का यह श्रीलंकाई टीम के विरुद्ध दूसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन बन गया है। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा हसन का प्रदर्शन
हसन ने पारी के दूसरे ओवर में ही कुसल परेरा (0) को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कराया। नई गेंद से सफलता हासिल करने के बाद हसन ने पारी के 29वें ओवर में शतक लगा चुके कुसल मेंडिस को आउट किया। उन्होंने अपने अगले ओवर में ही चरित असलंका (1) को भी पवेलियन भेजा। इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने सदीरा समरविक्रमा (108) के रूप में अहम विकेट लिया। उन्होंने अपने 10 ओवर में 71 रन दिए।
हसन के वनडे करियर पर एक नजर
हसन ने 2016 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 62 वनडे मैचों में 29.55 की औसत और 5.76 की इकॉनमी रेट से 97 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 7 वनडे में 12.95 की औसत और 4.31 की इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट अपने नाम किए हैं।
हसन ने विश्व कप में किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
हसन ने विश्व कप में पहली बार 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस वैश्विक प्रतियोगिता में 6 मैचों में 45.00 की खराब औसत और 7.20 की इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट लिए हैं।
श्रीलंका ने बनाया बड़ा स्कोर
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 344/9 का स्कोर बनाया। यह विश्व कप के इतिहास में श्रीलंका का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। श्रीलंका से कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) ने शानदार शतक लगाए। इनके अलावा पथुम निसांका ने अर्धशतकीय पारी (51) खेली। पाकिस्तान की ओर से ज्यादातर सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। हसन के बाद हारिस रऊफ ने 2 विकेट लिए।