वनडे विश्व कप 2023: श्रीलंका ने पाकिस्तान को दिया 345 का लक्ष्य, मेंडिस-सदीरा ने लगाए शतक
वनडे विश्व कप 2023 के 8वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए हैं। श्रीलंका से कुसल मेंडिस (122) और सदीरा समरविक्रमा (108) ने शानदार शतक लगाए। इनके अलावा पथुम निसांका ने अर्धशतकीय पारी (51) खेली। पाकिस्तान की ओर से हसन अली सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए। आइए श्रीलंका की पारी पर एक नजर डालते हैं।
निसांका और मेंडिस ने की शतकीय साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को कुसल परेरा (0) के रूप में पहला झटका लग गया। शुरुआती झटके के बाद निसांका और मेंडिस ने शतकीय साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। निसांका ने 61 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यह उनके वनडे करियर का 10वां अर्धशतक रहा। उन्होंने मेंडिस के साथ मिलकर 102 रन की साझेदारी की।
मेंडिस ने 65 गेंदों में जड़ा शतक
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए मेंडिस ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का तीसरा शतक महज 65 गेंदों में पूरा किया। वह 77 गेंदों में 122 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे। विकेटकीपर बल्लेबाज मेंडिस श्रीलंका की ओर से विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने कुमार संगाकारा (70 गेंद) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने मेंडिस
मेंडिस विश्व कप के इतिहास में विश्व के छठे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। विश्व कप में उनसे तेज शतक एडेन मार्कराम (49 गेंद, बनाम श्रीलंका, 2023), केविन ओब्रायन (50 गेंद, बनाम इंग्लैंड, 2011), ग्लेन मैक्सवेल (51 गेंद, बनाम श्रीलंका, 2015), एबी डिविलियर्स (52 गेंद, बनाम वेस्टइंडीज, 2015) और इयोन मोर्गन (57 गेंद, बनाम अफगानिस्ता, 2019) ने लगाए हैं।
सदीरा ने लगाया अपना पहला शतक
मध्यक्रम के बल्लेबाज सदीरा समरविक्रमा ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज करते हुए शतक जड़ा। यह समरविक्रमा के वनडे करियर का पहला शतक रहा, जिसे उन्होंने 82 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने मेंडिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की। वह 89 गेंदों में 108 रन बनाकर आउट हुए। समरविक्रमा अब नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप में शतक लगाने वाले श्रीलंका के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने।
महंगे साबित हुए पाकिस्तानी गेंदबाज
पाकिस्तान की ओर से हसन ने अपने 10 ओवरों में 71 रन देते हुए 4 विकेट लिए। मोहम्मद नवाज ने अपने 9 ओवर में 62 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। लेग ब्रेक गेंदबाज शादाब खान ने 6.90 की इकॉनमी रेट से 55 रन दिए। उन्होंने निसांका का विकेट हासिल किया। पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के हिस्से में सिर्फ 1 विकेट आया। हारिस रऊफ ने 64 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
श्रीलंका ने बनाया अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
यह विश्व कप के इतिहास में श्रीलंकाई टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना है। बता दें कि इस वैश्विक प्रतियोगिता में श्रीलंका के सबसे बड़े स्कोर 398/5 (बनाम केन्या, 1996) और 363/9 (बनाम स्कॉटलैंड, 2015) हैं।