वनडे विश्व कप 2023: क्या है बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ताकत और कमजोरी? आंकड़ों से जानिए
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारतीय सरजमीं पर होने जा रही है। एशिया की अनुभवी बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी उन 10 टीमों का हिस्सा है जो अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करती हुई नजर आएगी। बांग्लादेश भले ही खिताबी दावेदार न हो, लेकिन यह बड़े उलटफेर करने का माद्दा रखती है। टीम हाल ही में एशिया कप के दौरान भारत को हरा चुकी है। आइए बांग्लादेश की विश्व कप टीम का विश्लेषण करते हैं।
विश्व कप के लिए बांग्लादेश का पूरा दल
बांग्लादेश का 15 सदस्यीय विश्व कप दल: शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद तमीम, लिटन दास, नजमुल हसन शांतो, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, तौहिद हृदोय, मेहदी हसन, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और तंजीम साकिब।
लिटन-मेहदी कर सकते हैं पारी की शुरुआत
तमीम इकबाल के बाहर होने से बांग्लादेश की सलामी जोड़ी अभी तक निश्चित नहीं है। युवा बल्लेबाज तन्जीद हसन को हाल ही में एशिया कप के दौरान बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाया गया था, लेकिन वह फ्लॉप रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि मेहदी हसन मिराज के साथ लिटन दास पारी की शुरुआत कर सकते हैं। लिटन टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उन पर काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी।
शाकिब और शांतो पर रहेगी अहम जिम्मेदारी
शानदार फॉर्म में चल रहे नजमुल हुसैन शांतो ने इस साल 49.85 की औसत से 689 वनडे रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर उनकी अहम भूमिका होगी। क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक और टीम के कप्तान शाकिब अल हसन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। शाकिब ने 2019 संस्करण में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ी थी। इस बार भी वह ऐसे ही प्रदर्शन को बेताब होंगे।
निचले क्रम में इन पर रहेगा दारोमदार
तौहीद हृदोय ने अपने छोटे से वनडे करियर में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। वह 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। अनुभवी मुशफिकुर रहीम बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अहम भूमिका निभाते हुए छठे नंबर की कमान संभालेंगे। मुशफिकुर इस साल शानदार फॉर्म में हैं और कठिन परिस्थितियों में भी अच्छी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। महमुदुल्लाह को टीम में शामिल किया जाना एक आश्चर्य की बात है। वह अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी योगदान दे सकते हैं।
ये संभालेंगे गेंदबाजी की कमान
बांग्लादेश दल में 8वें नंबर पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर नसुम अहमद होंगे, जो शाकिब और मिराज के साथ स्पिन तिकड़ी बनाएंगे। अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। टीम में अंतिम स्थान के लिए शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा। शोरफुल को कम से कम शुरुआती मैचों में आजमाए जाने की प्रबल संभावना नजर आ रही है।
चुनिंदा खिलाड़ियों पर निर्भरता टीम की बड़ी कमजोरी
बांग्लादेश टीम की सबसे बड़ी कमजोरी यही है कि वह प्रदर्शन के लिहाज से कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर निर्भर है। यही वजह है कि टीम किसी मैच में तो बहुत अच्छा खेलती है और किसी मैच में उसका प्रदर्शन औसत से भी नीचे आ जाता है। टीम क्रिकेट में कई बड़े उलटफेर कर चुकी है, लेकिन निरंतरता के अभाव के चलते यह सिर्फ कुछ मैचों की कहानी बनकर रह गई है।
विश्व कप के लिए बांग्लादेश की सर्वश्रेष्ठ एकादश
विश्व कप के लिए बांग्लादेश की सर्वश्रेष्ठ एकादश: लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम।