वनडे विश्व कप 2023: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 246 का लक्ष्य, रहीम की उम्दा पारी
वनडे विश्व कप 2023 के 11वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम निर्धारित 50 ओवर खेलने के बाद 245/9 का स्कोर ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 44 रन की पारी खेली। कीवी टीम से लॉकी फर्ग्यूसन ने 3 विकेट लिए। आइए बांग्लादेश की पारी पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश के शीर्षक्रम ने किया निराश
मैच की पहली गेंद पर ही बांग्लादेश के लिटन दास (0) पवेलियन लौट गए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने मैट हेनरी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद तंजीद हसन (16) और नजमुल हसन शांतो (7) भी सस्ते में आउट हो गए। नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए मेहदी हसन मिराज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 30 रन बनाकर आउट हो गए। बांग्लादेश ने 56 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।
रहीम और शाकिब ने पारी को संभाला
संकट की घड़ी में रहीम और शाकिब ने पारी को संभालने का प्रयास किया। इन अनुभवी बल्लेबाजों की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। कप्तानी पारी खेल रहे शाकिब अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 51 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली। वह 152 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
रहीम ने पूरे किए अपने 7,500 रन
रहीम ने अपने वनडे करियर का 48वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 75 गेंदों में 66 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रहीम ने अपने वनडे करियर के 7,500 रन पूरे किए। वह बांग्लादेश की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले तमीम इकबाल (8,357) के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने। विकेटकीपर बल्लेबाज के अब 242 पारियों में 37.25 की औसत से 7,525 रन हो गए हैं।
निचले क्रम में महमूदुल्लाह ने दिया उपयोगी योगदान
रहीम और शाकिब के विकेट के पतन के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई। तौहीद 13 रन और तस्कीन अहमद 17 रन बनाकर आउट हुए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच महमूदुल्लाह ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से फर्ग्यूसन ने 49 रन देते हुए 3 विकेट लिए। मैट हेनरी ने 58 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
बोल्ट ने पूरे किए अपने 200 विकेट
न्यूजीलैंड के प्रमुख गेंदबाज बोल्ट ने अपने वनडे करियर के 200 विकेट पूरे किए। तौहीद हृदय उनका 200वां शिकार बने। उन्होंने अपने 10 ओवर में 45 रन देते हुए 2 विकेट लिए। वह अब न्यूजीलैंड की ओर से विकेटों का यह आंकड़ा छूने वाले छठे गेंदबाज बने हैं। बोल्ट अब डेनियल विटोरी (297), काइल मिल्स (240), टिम साउथी (214), क्रिस हैरिस (203) और क्रिस केर्न्स (200) के क्लब में शामिल हो गए हैं।