विश्व कप 2023: मुशफिकुर रहीम के वनडे करियर में 7,500 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 11वें मुकाबले में शुक्रवार को बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (66 रन) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। रहीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अहम मुकाबले के दौरान वनडे क्रिकेट में अपने 7,500 रन पूरे कर लिए। रहीम ने मुकाबले में न्यूजीलैंड के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का बड़ी ही कुशलता से सामना करते हुए टीम के लिए उपयोगी बल्लेबाजी की। आइए रहीम की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही रहीम की पारी और साझेदारी
रहीम ने लगातार विकेट पतन के बीच काफी देर तक एक छोर को मजबूती से संभाले रखा। उन्होंने पारी में 88.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए। रहीम ने 5वें विकेट के लिए शाकिब अल हसन (40) के साथ मिलकर 108 गेंदों में 96 रन की अहम साझेदारी निभाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर की ओर अग्रसर किया।
बांग्लादेश के दूसरे सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
रहीम वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 242वीं पारी में 7,500 रन का आंकड़ा पार किया। बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अनुभवी तमीम इकबाल के नाम दर्ज है। उन्होंने 243 मैचों में 36.65 की औसत से 8,357 रन बनाए हैं। इस सूची में इन दोनों के बाद शाकिब (7,439), महमूदुल्लाह (5,020) और मोहम्मद अशरफुल (3,468) हैं।
इस साल कैसा रहा है रहीम का प्रदर्शन?
रहीम इस साल अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आ रह हैं और निरंतरता के साथ लगातार रन बना रहे हैं। इस साल अब तक खेले गए 20 मैचों में उन्होंने 47.60 की औसत और 89.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 714 रन बनाए हैं। इस दौरान 100* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 1 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं। इस वनडे विश्व कप में उनकी फॉर्म टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है रहीम का प्रदर्शन?
अपनी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहीम का कीवी टीम के खिलाफ वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 31 मैचों में 27.51 की औसत और 67.17 की स्ट्राइक रेट से 743 रन बनाए हैं। 30 पारियों में उन्होंने 4 बार नाबाद रहते हुए 4 अर्धशतक जमाए हैं। न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ उनका उच्चतम स्कोर 90 रन का है। रहीम (2007-2023) इस बार अपना 5वां वनडे विश्व कप खेल रहे हैं।
रहीम वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज
36 साल के रहीम वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम रखते हैं। उन्होंने वनडे विश्व कप के 32 मैचों में 39.84 की औसत और लगभग 79.93 की स्ट्राइक रेट से 996 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब (32 मैच, 1,201 रन) के नाम दर्ज है।