
डेविड वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन पूरे करने वाले तीसरे ओपनर बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 43वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।
बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 6 चौकों की मदद से 61 गेंदों पर 53 रन बनाए। उनकी स्ट्राइक रेट 86.89 की रही। इसके साथ ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन भी पूरे हो गए।
मौजूदा विश्व कप में यह उनका दूसरा और वनडे करियर का 33वां अर्धशतक है। वह 22 शतक भी जड़ चुके हैं।
जानकारी
गेल और जयसूर्या भी कर चुके यह कारनामा
क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या के बाद वार्नर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन पूरे करने वाले तीसरे ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। वार्नर ने टेस्ट में बतौर सलामी बल्लेबाज 8,448, वनडे में 6,852 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,726 रन बनाए हैं।
प्रदर्शन
टूर्नामेंट में वार्नर का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में वार्नर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 55.44 की औसत और 105.50 की स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 41, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13, श्रीलंका के विरुद्ध 11, पाकिस्तान के खिलाफ 163, नीदरलैंड के खिलाफ 104, न्यूजीलैंड के खिलाफ 81, इंग्लैंड के खिलाफ 15 और अफगानिस्तान के खिलाफ 18 रन बनाए थे।
प्रदर्शन
वार्नर ने बनाया यह रिकॉर्ड
मुकाबले में अर्धशतक लगाने के साथ ही वार्नर विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग की बराबरी की।
दोनों ही बल्लेबाजों ने विश्व कप में 11-11 50+ स्कोर बनाए। सूची में दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ (10) और तीसरे पर एडम गिलक्रिस्ट (9) हैं।
वार्नर ने 159 वनडे की 157 पारियों में 45.37 की औसत और 97.04 की स्ट्राइक रेट से 6,896 रन बनाए हैं।