Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश: तौहीद हृदोय ने लगाया वनडे करियर का छठा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
तौहीद हृदोय ने बनाए 74 रन (तस्वीर: एक्स/@BCBtigers)

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश: तौहीद हृदोय ने लगाया वनडे करियर का छठा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Nov 11, 2023
02:32 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 43वें मुकाबले में शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने शानदार अर्धशतकीय (74) पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उन्होंने 93.67 की स्ट्राइक रेट से 79 गेंदों पर 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए। मार्कस स्टोइनिस ने उनका विकेट चटकाया। यह तौहीद के वनडे करियर का छठा और इस विश्व कप में पहला अर्धशतक है।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में खास नहीं रहा हृदोय का प्रदर्शन

मौजूदा विश्व कप में हृदोय का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्हे बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 39, न्यूजीलैंड के खिलाफ 13, भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 16 रन बनाए थे। साथ ही पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने 7 और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 15 रन की पारी खेली थी।

प्रदर्शन

वनडे में हृदोय का प्रदर्शन

22 साल के हृदोय ने इसी साल 18 मार्च को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 24 मैच की 21 पारियों में 35.89 की औसत और 84.20 की स्ट्राइक रेट से 682 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन है। इसके अलावा 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 7 पारियों में उन्होंने 156 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 26 की और स्ट्राइक रेट 135.65 की रही है।