टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के खिलाफ जीता केस
क्या है खबर?
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया सरकार के खिलाफ वीजा से जुड़े मामले में अपना केस जीत लिया है और उन्हें इमिग्रेशन डिटेंशन (नजरबंदी) से रिहा कर दिया जाएगा।
जोकोविच 17 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे।
हालांकि, COVID-19 टीकाकरण नियमों में छूट की आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रहने के बाद उनका वीजा रद्द करके डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया था।
स्थिति
ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने को लेकर अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं
अदालत में में कानूनी लड़ाई जीतने के बावजूद जोकोविच के साल के पहले ग्रैंड स्लैम में हिस्सा लेने को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है। इसको लेकर आयोजनकर्ताओं या फिर स्वयं जोकोविच की ओर से कोई आधिकारिक बयान भी सामने नहीं आया है।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई सरकार के वकील ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉक के पास अभी भी जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से वापस भेजने के अधिकार हैं।
मामला
वीजा रद्द होने का ऐसा था पूरा मामला
कोरोना के बीच सभी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए आयोजकों को अपना वैक्सीनेशन स्टेटस बताना जरूरी है। वहीं जोकोविच ये बताने से इनकार कर रहे थे कि उन्होंने वैक्सीन लगावाई है या नहीं।
इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी विशेष मेडिकल छूट दिखाकर भी साल के पहले ग्रैंडस्लैम में हिस्सा ले सकता है। वहीं मेलबर्न एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक जोकोविच के पास मेडिकल छूट के पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे।
ऑस्ट्रेलियन ओपन
ऑस्ट्रेलियन ओपन के बादशाह हैं जोकोविच
जोकोविच ने पिछले साल की शुरुआत में फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हराकर रिकॉर्ड नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।
यह दूसरा ऐसा मौका था, जब उन्होंने लगातार तीन बार (2019-2021) ये खिताब जीता हो। इससे पहले वह 2011-2013 में ऐसा कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन (जीत प्रतिशत: 91) में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 82-8 का है। यह एकमात्र ग्रैंडस्लैम है, जहां उन्होंने 80 से ज्यादा मैच जीते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
जोकोविच की नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर होंगी। जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल, तीनों अब तक 20-20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीत चुके हैं।