Page Loader
ऑस्ट्रेलियन ओपन: जोकोविच ने नौवीं बार जीता खिताब, बनाए ये रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन: जोकोविच ने नौवीं बार जीता खिताब, बनाए ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Feb 21, 2021
05:15 pm

क्या है खबर?

दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने डेनियल मेदवेदेव को हराते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीत लिया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए जोकोविच ने फाइनल सीधे सेटों में अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही जोकोविच ने रिकॉर्ड नौवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है। कुल मिलाकर यह उनका 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब भी था।

मुकाबला

दबदबे के साथ जोकोविच ने हासिल की जीत

जोकोविच ने मजबूत शुरुआत करते हुए पहले सेट में 3-0 की बढ़त हासिल की थी। हालांकि, मेदवेदेव ने वापसी करते हुए स्कोर 3-3 से बराबर किया था। दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जोकोविच ने 7-5 से सेट अपने नाम किया। अगले सेट में मेदवेदेव को शुरुआत में ब्रेक मिला, लेकिन जोकोविच ने यह सेट भी 6-2 के अंतर से जीता। तीसरे सेट में भी जोकोविच ने अच्छा खेल बनाए रखा और जीत हासिल की।

नौवां खिताब

जोकोविच ने जीता नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब

इस जीत से पहले ही जोकोविच के नाम ग्रैंड स्लैम इवेंट के इतिहास में सबसे अधिक आठ ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने का रिकॉर्ड था। अब उन्होंने अपने इस रिकॉर्ड को नौ खिताब के साथ और मजबूत कर लिया है। 2021 इवेंट जीतने के साथ ही जोकोविच ने लगातार तीन बार खिताब जीतने के कारनामे को दोहराया है। उन्होंने इससे पहले 2011 से 2013 तक लगातार खिताब जीता था।

ग्रैंड स्लैम

जोकोविच ने जीता 18वां ग्रैंड स्लैम

यह जोकोविच के करियर का 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। वह ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में केवल रोजर फेडरर और राफेल नडाल से ही पीछे हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने 20-20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में जोकोविच ने 82 मैच जीते हैं और केवल आठ ही मैच गंवाए हैं। यह इकलौता ऐसा स्लैम है जिसमें जोकोविच ने 80 से अधिक मैच जीते हैं।

अन्य रिकॉर्ड्स

जोकोविच द्वारा बनाए गए अन्य रिकॉर्ड्स

जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना हर फाइनल मुकाबला जीता है। उन्होंने मेलबर्न में एक भी फाइनल मैच नहीं गंवाया है। उन्होंने 100 प्रतिशत रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए अपना नौवां फाइनल जीता है। सर्बियन स्टार ने अब तक 28 ग्रैंड स्लैम फाइनल खेले हैं और उन्हें 10 में हार मिली है। यह लगातार चौथा ऐसा साल है जिसमें जोकोविच ने एक स्लैम खिताब अपने नाम किया है।

ट्विटर पोस्ट

जोकोविच ने जीता नौवां खिताब