Page Loader
ऑस्ट्रेलियन ओपन मिस कर सकते हैं जोकोविच, नहीं देंगे कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी
नोवाक जोकोविच

ऑस्ट्रेलियन ओपन मिस कर सकते हैं जोकोविच, नहीं देंगे कोविड वैक्सीनेशन की जानकारी

लेखन Neeraj Pandey
Oct 19, 2021
06:00 pm

क्या है खबर?

विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन मिस कर सकते हैं। सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी ने बीते सोमवार को खुलासा किया था कि वह मेलबर्न में जाकर 2022 का पहला ग्रैंड स्लैम खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। जोकोविच ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्हें कोविड-19 का टीका लगा है अथवा नहीं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में वैक्सीन लगवा चुके एथलीट्स को ही खेलने दिया जाएगा।

वीजा

वैक्सीन लगवा चुके एथलीट्स को मिलेगा वीजा

विक्टोरिया के राज्य में प्रवेश के लिए सभी प्रोफेशनल एथलीट्स को कोविड-19 का टीका लगवाना अनिवार्य है। मंगलवार को Reuters ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जिन खिलाड़ियों को वैक्सीन नहीं लगा होगा उनको वीजा नहीं दिया जाएगा। विक्टोरिया राज्य के प्रीमियर डेनियल एंड्रयूज ने हाल ही में कहा था कि यदि खिलाड़ियों को वीजा मिल भी गया तो फिर आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उन्हें बेहद कठिन क्वारंटाइन से गुजरना होगा।

वैक्सीनेशन स्टेटस

अपना वैक्सीनेशन स्टेटस जाहिर नहीं करेंगे जोकोविच

जोकोविच से जब उनके वैक्सीनेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की चीजें पहले जैसी ही हैं उन्हें अब भी पता नहीं है कि वह मेलबर्न जाएंगे अथवा नहीं। उन्होंने आगे कहा, "मैं अपने वैक्सीनेशन के बारे में किसी को नहीं बताऊंगा। मुझे वैक्सीन लगी है अथवा नहीं यह मेरा निजी मामला है। लोग आज के समय में स्वतंत्रता लेने और सवाल पूछ कर किसी पर उंगली उठाने के लिए काफी आगे चले जाते हैं।"

US ओपन

US ओपन में उपविजेता रहे थे जोकोविच

जोकोविच US ओपन में उपविजेता रहे थे। रूस के डेनिएल मेदवेदेव ने उन्हें फाइनल में हराया था। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीतने वाले जोकोविच के हाथ से कैलेंडर-ईयर ग्रैंड स्लैम (एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम) जीतने का मौका भी छिटक गया था। फाइनल से पहले तक वह 27 मेजर मैचों में अजेय रहे थे। फिलहाल वह संयुक्त रूप से सबसे अधिक 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन

ऑस्ट्रेलियन ओपन के बादशाह हैं जोकोविच

जोकोविच ने साल की शुरुआत में फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हराकर रिकॉर्ड नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। यह दूसरा ऐसा मौका था, जब उन्होंने लगातार तीन बार (2019-2021) ये खिताब जीता हो। इससे पहले वह 2011-2013 में ऐसा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन (जीत प्रतिशत: 91) में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 82-8 का है। यह एकमात्र ग्रैंडस्लैम है जहां उन्होंने 80 से ज्यादा मैच जीते हैं।