ऑस्ट्रेलियन ओपन: टूर्नामेंट खेलने के लिए जोकोविच को देना होगा कोविड वैक्सीन लगे होने का प्रमाण
ऑस्ट्रेलियन ओपन के चीफ क्रेग टिले ने साफ कर दिया है कि नोवाक जोकोविच और अन्य सभी खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कोविड वैक्सीन लगवानी होगी। इस चीज की उम्मीद पहले से ही की जा रही थी, लेकिन अब इसे साफ कर दिया गया है। जोकोविच कोविड वैक्सीन को लेकर लंबे समय से चर्चा में रहे हैं क्योंकि वह अपने वैक्सीनेशन स्टेटस को सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने के लिए नोवाक को लेनी होगी वैक्सीन- टिले
टिले ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर काफी संदेह व्यक्त किए जा रहे हैं और मैं एकदम साफ कर देना चाहता हूं कि टूर्नामेंट में मौजूद रहने के लिए सभी को वैक्सीन लगवाना होगा। उन्होंने आगे कहा, "नोवाक ने कहा है कि वह इस चीज को अपने निजी मामले के रूप में देखते हैं। हम नोवाक को यहां देखना पसंद करेंगे और उन्हें भी पता है कि यहां खेलने के लिए उन्हें वैक्सीन लगवाना ही होगा।"
इस बार दर्शकों की संख्या पर नहीं रहेगी कोई रोक
पिछले साल के ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए कड़े क्वारंटाइन का नियम बनाया गया था। मैच नियंत्रित संख्या के दर्शकों के सामने और कई बार तो खाली स्टैंड में भी खेले गए थे। हालांकि, इस बार 17 जनवरी से शुरु हो रहे टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या पर कोई रोक नहीं रहने वाली है। यही कारण है कि इसमें हिस्सा ले रहे सभी लोगों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया गया है।
फेडरर नहीं होंगे ऑस्ट्रेलियन ओपन का हिस्सा
सर्बिया के दिग्गज स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन का हिस्सा नहीं होंगे। घुटने की सर्जरी से उबर रहे फेडरर ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह रिहैब पर ध्यान दे रहे हैं और ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे। दूसरी ओर स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। नडाल पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं और टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के बादशाह हैं जोकोविच
जोकोविच ने इस साल की शुरुआत में फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को हराकर रिकॉर्ड नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। यह दूसरा ऐसा मौका था, जब उन्होंने लगातार तीन बार (2019-2021) ये खिताब जीता हो। इससे पहले वह 2011-2013 में ऐसा कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन (जीत प्रतिशत: 91) में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 82-8 का है। यह एकमात्र ग्रैंडस्लैम है जहां उन्होंने 80 से ज्यादा मैच जीते हैं।