प्रो कबड्डी लीग 2019: नवीन कुमार का एक और सुपर टेन, दिल्ली ने यूपी को हराया
रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के मुक़ाबले में दबंग दिल्ली ने यूपी योद्धा को 36-27 से शिकस्त देते हुए अंक तालिका में नंबर-1 स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। लीग इतिहास में पहली बार दिल्ली अंक तालिका में नंबर-1 पर आई है, दिल्ली की इस जीत में एक बार फिर हीरो रहे नवीन एक्सप्रेस (16 रेड प्वाइंट्स), जिन्होंने 9 मैचों में अपना 8वां सुपर-10 करते हुए जीत में अहम योगदान दिया।
पहले हाफ में बढ़िया रहा यूपी का प्रदर्शन
पहले हाफ़ में यूपी योद्धा ने शुरुआत में ही दिल्ली पर 4-0 की बढ़त बना ली थी और लगातार इसे आगे बढ़ाने के इरादे से मोनू रेड कर रहे थे। एक बार फिर नवीन ने दिल्ली की वापसी कराई और जो बढ़त यूपी के पास थी वह हाफ़ टाइम से ठीक पहले दिल्ली की तरफ़ आ गई थी। 17वें मिनट में नवीन ने यूपी को ऑल आउट किया और फिर हाफ़ टाइम तक दिल्ली को 15-11 की बढ़त मिल गई।
नवीन ने दिलाई दिल्ली को एक और जीत
भिवानी के रहने वाले नवीन कुमार ने एक बार फिर अपना सुपर-10 पूरा किया। अंत में रिशांक देवाड़िगा ने यूपी की वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन नवीन ने लगातार प्वाइंट हासिल करके दिल्ली को लीड में बनाए रखा। नवीन का ये लगातार सातवां सुपर-10 था, साथ ही साथ उन्होंने इस सीज़न में अपने 100 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए।
दिल्ली के डिफेंस के आगे बेकार गया मोनू का सुपर टेन
नवीन के अलावा दिल्ली का डिफ़ेंस भी रंग में नज़र आया, जहां रविंदर पहल ने दिल्ली की ओर से इस सीज़न का पहला हाई फ़ाइव (5 टैकल प्वाइंट्स) बनाया। यूपी की ओर से अच्छी बात ये रही थी कि मोनू गोयत (10 रेड प्वाइंट्स) रंग में तो लौटे और सुपर-10 हासिल किया, लेकिन उन्हें साथ नहीं मिला और यही हार का कारण बन गया। यूपी की तरफ़ से इस सीज़न में किसी भी खिलाड़ी का ये पहला सुपर-10 था।
दिल्ली ने पहली बार यूपी पर हासिल की जीत
प्रो कबड्डी इतिहास में दबंग दिल्ली की यूपी योद्धा पर ये पहली जीत थी, इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मुक़ाबले हुए थे और तीनों में ही जीत का सेहरा यूपी के सिर बंधा था। इस जीत के साथ दिल्ली अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है, उसके अब 9 मैचों में 39 अंक हो गए हैं। जबकि यूपी योद्धा इस हार के बाद भी 10 मैचों में 22 अंक के साथ 10वें नंबर पर बने हुए हैं।