विराट कोहली को टीम से निकालने वाला चयनकर्ता पैदा नहीं हुआ है- राशिद लतीफ
विराट कोहली को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। फॉर्म के लिए जूझ रहे कोहली को टीम से निकाले जाने की मांग के जोर पकड़ने के बाद अब उनके समर्थन में कई सारी टिप्पणियां आ रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी है। लतीफ का कहना है कि कोहली को टीम से निकालने वाला कोई चयनकर्ता पैदा ही नहीं हुआ है।
विराट को निकालने वाला सिलेक्टर पैदा नहीं हुआ- लतीफ
लतीफ ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो में कहा कि भारत में वो सिलेक्टर पैदा ही नहीं हुआ है जो विराट को ड्रॉप कर सके। उन्होंने आगे कहा, "आप केवल विराट की बात कर रहे हैं, लेकिन पूरी भारतीय टीम निरंतरता से नहीं जीत रही है। आप एक खिलाड़ी के कंधे पर बंदूक रखकर अन्य खिलाड़ियों को सेफ कर रहे हैं। जब विराट नहीं चले तो अन्य खिलाड़ियों ने ही क्या किया।"
हर खिलाड़ी की कुछ कमजोरियां होती हैं- लतीफ
लतीफ ने आगे कहा कि वर्तमान समय की क्रिकेट में कोहली, बाबर आजम, रोहित शर्मा समेत हर खिलाड़ी की एक कमजोरी है जो तकनीकी के कारण काफी जल्दी सामने आ जाती है। उन्होंने आगे कहा, "केन विलियमसन भी कोहली जैसे दौर से गुजर रहे हैं और शॉर्ट गेंदें उनकी कमजोरी बन चुकी हैं। इन सभी को अपने बेसिक्स पर ध्यान देना चाहिए और अपने बेस्ट कोच से सलाह लेनी चाहिए।"
नवंबर 2019 से 35.73 की है कोहली की औसत
23,000 अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके कोहली के नाम कई रिकॉर्ड्स, लेकिन फिलहाल वह निरंतरता हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं। नवंबर 2019 से कोहली ने 67 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 35.73 की औसत से 2,537 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक लगाए हैं। किसी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के लिए ये आंकड़े सही हैं, लेकिन कोहली ने अपनी ऐसी पहचान बनाई है कि उनके लिए ये आंकड़े भी हल्के लगते हैं।
लगभग एक महीने तक मैदान से दूर रहेंगे कोहली
कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर पांचवें टेस्ट मैच के अलावा दो टी-20 मुकाबले खेले हैं। वनडे सीरीज के दो में से एक मैच को उन्होंने मिस किया था। इस बीच वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनका चयन नहीं हुआ है। वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने जाने के बाद कोहली को वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है। यह आराम है या उन्हें निकाला गया है यह भी साफ नहीं है।