वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, कोहली को मिला आराम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी है। इस सीरीज के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम में नहीं चुना गया है।
इसके अलावा इंग्लैंड में टी-20 सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम में अधिक बदलाव नहीं हुए हैं। कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी टीम।
बाहर हुए खिलाड़ी
कोहली, बुमराह और चहल को दिया गया आराम
लगातार फॉर्म से जूझ रहे स्टार बल्लेबाज कोहली को फिर से आराम दे दिया गया है। इस बार कोहली को क्यों टीम से बाहर किया गया है इसको लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। बुमराह को आराम देने के संकेत पहले से ही मिल चुके थे।
इस टीम में रविचंद्रन अश्विन की भी वापसी देखने को मिली हैं तो वहीं युजवेंद्र चहल को बाहर किया गया है।
राहुल और कुलदीप
राहुल और कुलदीप की हुई वापसी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जून की शुरुआत में हुई घरेलू टी-20 सीरीज से ठीक पहले चोटिल होने वाले केएल राहुल और कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी हो गई है। हालांकि, इन दोनों का मैचों में हिस्सा ले पाना पूरी तरह उनके फिटनेस टेस्ट पर निर्भर रहेगा।
राहुल हाल ही में जर्मनी से सर्जरी कराके वापस आए हैं तो वहीं कुलदीप नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं।
जानकारी
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
कार्यक्रम
29 जुलाई को खेला जाएगा पहला टी-20
पहला टी-20 मैच 29 जुलाई को नए ब्रायन चार्ल्स लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। अगले दो टी-20 01 और 02 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे। आखिरी दो मुकाबले 06 और 07 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।
इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ होगी जिसका पहला मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करते हुए दिखेंगे। वनडे में कोहली, हार्दिक, रोहित, बुमराह और पंत को आराम दिया गया है।