न्यूजबाइट्स ने चुनी IPL 2024 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) लीग इतिहास में तीसरी बार चैंपियन बन गई। उन्होंने इससे पहले साल 2012 और 2014 में भी ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया है। इस बीच न्यूजबाइट्स ने इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ टीम का चुनाव किया है। आइए उस पर नजर डालते हैं।
सुनील नरेन और विराट कोहली होंगे सलामी बल्लेबाज
KKR के सुनील नरेन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली की जोड़ी को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। कोहली ने इस सीजन में पारी की शुरुआत करते हुए 61.75 की औसत से 741 रन बनाए। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। नरेन के बल्ले से इस सीजन में 180.74 स्ट्राइक रेट से 488 रन निकले। कोहली और नरेन दोनों ने इस सीजन 1-1 शतक भी लगाए थे।
ये होंगे अन्य बल्लेबाज
हमने अपनी टीम में संजू सैमसन, रियान पराग, निकोलस पूरन और ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में अन्य बल्लेबाज चुने हैं। सैमसन टीम के कप्तान और विकेटकीपर भी होंगे। उन्होंने इस सीजन 153.46 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं। पराग के बल्ले से 149.21 की स्ट्राइक रेट से 573 रन निकले हैं। पूरन ने 14 मैच में 62.37 की औसत से 499 रन बनाए हैं। स्टब्स ने 190.90 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं।
नरेन के अलावा आंद्रे रसेल होंगे ऑलराउंडर
आंद्रे रसेल ने KKR के लिए इस सीजन 15 मैच की 14 पारियों में 15.52 की औसत और 10.05 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट झटके हैं। इसके अलावा इस खिलाड़ी ने 185 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 222 रन भी बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है और उका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 64* रन रहा है। रसेल गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना योगदान दे सकते हैं। नरेन के अलावा इस खिलाड़ी को ऑलराउंडर चुना गया है।
ये खिलाड़ी होंगे टीम के गेंदबाज
हमने अपनी टीम में हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के रूप में 3 तेज गेंदबाजों का चुनाव किया है। नरेन के अलावा कुलदीप यादव हमारे स्पिन गेंदबाज होंगे। बुमराह ने IPL 2024 में 20 विकेट झटके हैं। हर्षित के 13 मैच में 19 विकेट है। हर्षल ने 14 मैच में 24 विकेट लेकर 'पर्पल कैप' पर कब्जा जमाया है। कुलदीप के नाम 11 मैच में 16 विकेट है और नरेन ने 15 मैच में 17 विकेट झटके हैं।
न्यूजबाइट्स हिंदी की सर्वश्रेष्ठ टीम
सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, सुनील नरेन, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), रियान पराग, निकोलस पूरन, ट्रिस्टन स्टब्स, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल। इम्पैक्ट सब: रजत पाटीदार, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेविस हेड।