न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें, आंकड़े और अन्य जानकारी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम 16 फरवरी से मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराया है। दूसरी तरफ कीवी टीम को अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड के सामने विजय रथ पर सवाल इंग्लिश टीम के रूप में कड़ी चुनौती रहने वाली है। आइए सीरीज की जरूरी बातें जानते हैं।
जैमीसन हुए बाहर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, वहीं मैट हेनरी व्यक्तिगत कारणों से पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे। ऐसे में जैकब डफी और स्कॉट कुगलेइजन को टीम में शामिल कर लिया गया है। टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउथी (कप्तान), केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, ईश सोढ़ी, टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, विल यंग, जैकब डफी और स्कॉट कुगलेइजन।
ऐसी है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में अनुभवी तेज गेंदबाज मौजूद हैं। ब्रॉड टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में नहीं खेले थे। टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, डेन लॉरेंस और ओली स्टोन।
इंग्लैंड ने जीते हैं ज्यादा टेस्ट
टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। दोनों टीमों के बीच अब तक 110 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने 51 जीते हैं। कीवी टीम सिर्फ 12 मैच ही जीतने में कामयाब रही है। इस बीच 47 मैच ड्रॉ रहे हैं। दोनों देशों के बीच पिछली टेस्ट सीरीज 2022 में खेली गई थी, जिसे मेजबान इंग्लैंड ने 3-0 से अपने नाम किया था।
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट में भी खराब रहा है न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की धरती पर भी इंग्लिश टीम का वर्चस्व देखने को मिला है। इंग्लैंड ने मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 में से 18 टेस्ट मैच जीते हैं और 27 ड्रॉ करवाए हैं। इस दौरान कीवी टीम केवल छह मैचों में ही जीत दर्ज कर पाई है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज जीत 2008 में दर्ज की थी। इंग्लैंड ने अब तक न्यूजीलैंड में 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं।
16 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
इंग्लिश टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल में 16 से 20 फरवरी से बीच खेला जाएगा। इसके बाद 24 से 28 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।