न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: काइल जैमीसन चोट के चलते आगामी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन संदिग्ध बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। कीवी कोच गैरी स्टीड ने कहा कि MRI स्कैन में जैमीसन की पीठ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी, जिसके चलते वे आगामी घरेलू सीरीज खेलने में सक्षम नहीं होंगे। इससे पूर्व पिछले साल जून में भी जैमीसन को इसी चोट ने परेशान किया था, जिसके चलते वे इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे।
उन्होंने फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की थी- स्टीड
स्टीड ने कहा, "काइल के लिए ऐसा होना वास्तव में निराशाजनक है क्योंकि उन्होंने फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। जून में चोट लगने के बाद से हमने नियमित रूप से उनकी निगरानी भी की थी।" उन्होंने आगे कहा, "काइल को कोई दर्द महसूस नहीं हो रहा है, लेकिन जांच रिपोर्ट में सबूत बहुत स्पष्ट हैं कि उन्हें बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर है। इसलिए वह अब क्राइस्टचर्च लौटेंगे और शुक्रवार को फिर से सीटी स्कैन कराएंगे।"
जैमीसन की वापसी पर फिरा पानी
28 साल के जैमीसन चोट से वापसी के बाद अपनी फिटनेस साबित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। हाल ही में उन्होंने सुपर स्मैश और फोर्ड ट्रॉफी में ऑकलैंड एसेस के लिए कुछ मैच खेले थे। इसके अलावा उन्होंने हैमिल्टन में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड एकादश की ओर से अभ्यास मैच में भी भाग लिया था। अभ्यास मैच के बाद उन्होंने एक स्कैन कराया, जिसमें पीठ के एक स्ट्रैस फ्रैक्चर का पता चला।
जैमीसन का टेस्ट करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैमीसन ने कीवी टीम की ओर से 16 टेस्ट मैच खेले हैं। 31 पारियों में उन्होंने 19.45 की औसत और 2.65 की किफायती इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में पांच बार पारी पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट ले चुके हैं। 48 रन देकर 6 विकेट उनका एक पारी में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 372 टेस्ट रन भी बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के लिए समस्या और भी
जैमीसन का टेस्ट सीरीज से बाहर होना तय हो गया है और उनके साथी तेज गेंदबाज मैट हेनरी पारिवारिक परिस्थितियों के चलते पहले टेस्ट नहीं खेलेंगे। हेनरी अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच युवा खिलाड़ियों जैकब डफी और स्कॉट कुगलेइजन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। टॉम ब्लंडेल भी मंगलवार को ही हेनरी निकोल्स के साथ टीम से जुड़ेंगे।
डफी और कुगलेइजन से जुड़े कुछ आंकड़े
डफी-कुगलेइजन ने अभी तक न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। फडी न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम के साथ थे। वह वर्तमान में प्लंकेट शील्ड में 22 विकेट के साथ दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। दूसरी ओर कुगलेइजन के पास 32.52 औसत के साथ 274 फर्स्ट क्लास विकेट हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 16 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज के पहले टेस्ट से पहले मंगलवार को ये दोनों गेंदबाज माउंट माउंगानुई पहुंचेंगे।
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
इंग्लिश टीम न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल में 16 से 20 फरवरी से बीच खेला जाएगा। इसके बाद 24 से 28 फरवरी के बीच वेलिंग्टन में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।