
न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 2-0 से जीती सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।
हैमिल्टन में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 267 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने केन विलियमसन के शतक (133*) की बदौलत हासिल किया।
यह पहला मौका है, जब न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराया है।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने इस तरह से दर्ज की जीत
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में रुआन डी स्वार्ड्ट के अर्धशतक (64) की बदौलत 242 रन बनाए। जवाब में डेन पेड्ट (5/89) की घातक गेंदबाजी के चलते कीवी टीम 211 रन ही बना सकी।
पहली पारी के आधार पर 31 रन की बढ़त बनाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम डेविड बेडिंघम (110) के शतक के बावजूद 235 रन ही बना सकी।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को मेजबान टीम ने चौथे दिन विलियमसन (133*) और विल यंग (60*) की मदद से हासिल किया।
स्वार्ड्ट
स्वार्ड्ट ने लगाया अपना पहला अर्धशतक
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके महज 101 के कुल स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे।
उसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्वार्ड्ट ने अपने धैर्य और कौशल का परिचय देते हुए शानदार बल्लेबाजी की। वह 156 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 64 रन बनाकर 9वें विकेट के रूप में आउट हुए।
उन्होंने शॉन वॉन बर्ग (38) के साथ 7वें विकेट के लिए 77 रनों की अहम साझेदारी निभाई।
पेड्ट
पेड्ट ने लिया 5 विकेट हॉल
पेड्ट ने पहली पारी में 32.3 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 89 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके।
उन्होंने टॉम लैथम (40), विलियमसन (43), विल यंग (36), ग्लेन फिलिप्स (4) और नील वैग्नर (33) को अपना शिकार बनाया।
यह उनके युवा टेस्ट करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल रहा। यह उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी बन गया।
दाएं हाथ के स्पिनर ने दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।
शतक
बेडिंघम ने लगाया पहला टेस्ट शतक
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में 39 रन पर ही 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। बेडिंघम ने यहां से पारी को संभाला और 141 गेंद का सामना करते हुए 110 रन बनाए। यह बेडिंघम का पहला टेस्ट शतक रहा
उन्होंने कीगन पीटरसन के साथ 137 गेंद में 98 रन की साझेदारी निभाई। जुबैर हमजा के साथ बेडिंघम ने 114 गेंद में 65 रन जोड़े।
अपनी पहली पारी में उन्होंने 39 रन बनाए थे।
ओरूर्के
ओरूर्के ने मैच में लिए कुल 9 विकेट
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओरूर्के ने दूसरी पारी में 13.5 ओवर गेंदबाजी की और 4 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 34 रन देखर 5 विकेट लिए।
उन्होंने नील ब्रांड (34), वैन टोंडर (1), बेडिंघम (110), वॉन बर्ग (2) और डेन पैटर्सन (7) को पवेलियन की राह दिखाई।
पहली पारी में इस गेंदबाज ने 18.2 ओवर गेंदबाजी की थी और 4 मेडन ओवर के साथ 59 रन खर्च करते हुए 4 विकेट झटके थे।
विलियमसन
विलियमसन ने टेस्ट शतकों के मामले में स्मिथ की बराबरी की
हैमिल्टन टेस्ट में चौथी पारी के दौरान विलियमसन ने बेहतरीन शतक लगाया। ये उनके टेस्ट करियर का 32वां शतक रहा।
इस समय जोरदार फॉर्म में चल रहे विलियमसन की पिछली 4 पारियों में तीसरा शतक है। इस मैच की पहली पारी के दौरान उन्होंने 8,500 रन का आंकड़ा भी पार किया था।
विलियमसन ने शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (32) और स्टीव वॉ (32) की बराबरी कर ली है।
उपलब्धि
विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरे किए 1,000 टेस्ट रन
शतकीय पारी के दौरान विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे किए हैं। वह इस टीम के विरुद्ध ये आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ दूसरे कीवी बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले स्टीफन फ्लेमिंग (1,072) ऐसा कर चुके हैं।
बता दें कि विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में अपना छठा शतक लगाया है। वह इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं।
टेस्ट सीरीज
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार जीती टेस्ट सीरीज
पहली बार न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीती है।
इससे पहले दोनों देश कुल 17 टेस्ट सीरीज में आपस में भिड़े थे, जिसमें से 13 में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी और 4 टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही थी।
इस सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड की धरती पर कुल 9 टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें से 6 में उन्हें जीत मिली थी और 3 ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।