न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: रुआन डी स्वार्ड्ट ने जड़ा पहला टेस्ट अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर रुआन डी स्वार्ड्ट ने बुधवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (64) जमाया। यह उनके टेस्ट करियर का पहला ही अर्धशतक रहा। निचले क्रम में उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण ही प्रोटियाज टीम अपनी पहली पारी में 242 रन बनाने में कामयाब रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही स्वार्ड्ट की पारी और साझेदारी?
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके महज 101 के कुल स्कोर पर 5 विकेट गिर चुके थे। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए स्वार्ड्ट ने अपने धैर्य और कौशल का परिचय देते हुए शानदार बल्लेबाजी की। वह 156 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 64 रन बनाकर 9वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने शॉन वॉन बर्ग (38) के साथ 7वें विकेट के लिए 77 रनों की अहम साझेदारी निभाई।
कैसा रहा है स्वार्ड्ट का करियर?
स्वार्ड्ट 4 फरवरी, 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। वह 2 टेस्ट की 3 पारियों में 49 की औसत से 98 रन बना चुके हैं और 3 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। वह 32 प्रथम श्रेणी मैचों में 45.41 की औसत से 1,544 रन भी बना चुके हैं। इसमें 3 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। 124 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह 52 पारियों में 47 विकेट भी चटका चुके हैं।
बेहद खराब रही दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी
मैच की पहली पारी में प्रोटियाज टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। यही कारण रहा कि 101 के कुल स्कोर तक शीर्ष 5 बल्लेबाज नेल ब्रांड (25), क्लाइड फोर्टुइन (0), रेनार्ड वान टोंडर (32), जुबैर हमजा (20) और डेविड बेडिंघम (39) पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्वार्ड्ट के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओ'रूर्के ने सर्वाधिक 4 और रचिन रविंद्र ने 3 विकेट अपने नाम किए।