
न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे वनडे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 86 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।
ढाका में हुए मैच में मेहमान टीम ने पहले खेलते हुए 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 254 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेशी टीम ईश सोढ़ी की घातक गेंदबाजी (6/39) के सामने 168 पर सिमट गई।
बता दें, सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा था।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने दर्ज की आसान जीत
पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 36 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में हेनरी निकोलस (49) और टॉम ब्लंडेल (68) ने 95 रन की साझेदारी की।
निचले क्रम में सोढ़ी ने 35 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में बांग्लादेश ने सोढ़ी की फिरकी के सामने नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए। मेजबान टीम से महमूदुल्लाह (49) और तमीम इकबाल (44) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
ब्लंडेल
ब्लंडेल ने खेली अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी
शुरुआती झटकों के बीच ब्लंडेल ने काफी देर तक मजबूती से एक छोर संभालकर रखा और टीम के लिए आवश्यक रन बनाए।
उन्होंने पारी में 103.03 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंद में शानदार 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जमाया।
यह ब्लंडेल के वनडे प्रारूप में दूसरा अर्धशतक है। इसके साथ-साथ यह उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है।
सोढ़ी
सोढ़ी ने पहली बार लिया 5 विकेट हॉल
जीत के लिए मिले 255 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेशी टीम सोढ़ी की फिरकी में उलझी हुई नजर आई।
लेग ब्रेक गेंदबाज ने तंजीद हसन (16) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। उसी ओवर में सोढ़ी ने सौम्य सरकार (0) को पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद उन्होंने तौहीद हृदोय (4), तमीम इकबाल (44), मेहदी हसन (17) और हसन महमूद (0) के विकेट लिए। उन्होंने अपने 10 ओवर में 39 रन देते हुए 6 विकेट लिए।
हसन
हसन ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
बांग्लादेशी टीम के युवा ऑलराउंडर महेदी हसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 4.50 की इकॉनमी से 45 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। यह वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
उन्होंने न्यूजीलैंड के रचिन रवीन्द्र (10), काइल जैमिसन (20) और कप्तान लॉकी फर्ग्यूसन (13) के विकेट अपने नाम किए। बल्लेबाजी में उन्होंने 29 गेंदों में 17 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी
खालिद अहमद ने डेब्यू वनडे में लिए 3 विकेट
आज अपना डेब्यू वनडे खेल रहे खालिद अहमद ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।
उन्होंने 9.2 ओवर में 6.40 की इकॉनमी से 60 रन खर्च किए। उन्होंने चाड बोवेस (14), हेनरी निकोल्स (49) और ईश सोढ़ी (35) को पवेलियन भेजा।
दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज खालिद ने बांग्लादेश की ओर से 12 टेस्ट खेले हुए हैं, जिसमें उन्होंने 21 विकेट अपने नाम किए हुए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजीलैंड ने 15 साल बाद बांग्लादेश को उसके घर पर वनडे में हराया है। कीवी टीम ने बांग्लादेश की धरती पर अपनी पिछली जीत 2008 में दर्ज की थी। यह न्यूजीलैंड की मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ छठी वनडे जीत है।