बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: टॉम ब्लंडेल ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल (68) ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। ब्लंडेल ने वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ढाका के मैदान पर अपने वनडे क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। यह इस प्रारूप में उनका दूसरा अर्धशतक है। विकेट पतन के बीच ब्लंडेल ने बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण का बखूबी सामना किया। आइए ब्लंडेल की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही ब्लंडेल की पारी और साझेदारी
शुरुआती झटकों के बीच ब्लंडेल ने काफी देर तक मजबूती से एक छोर संभालकर रखा और टीम के लिए आवश्यक रन बनाए। उन्होंने पारी में 103.03 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 68 गेंद में शानदार 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जमाया। ब्लंडेल ने चौथे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी हेनरी निकोल्स (49) के साथ मिलकर 111 गेंद में 95 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
इस साल अच्छी लय में हैं ब्लंडेल
दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्लंडेल इस साल वनडे क्रिकेट में शानदार निरंतरता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड की योजनाओं का अहम हिस्सा भी हैं। इस साल अब तक खेले गए 6 मैचों में उन्होंने 36.60 की औसत और 84.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 183 रन बनाए हैं। इस मैच से पूर्व ब्लंडेल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 65 रन का था जो उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ मई, 2023 में बनाया था।
ऐसा रहा है ब्लंडेल का वनडे करियर
33 साल के ब्लंडेल ने साल 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। लगभग 2 साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद उनकी इसी साल वनडे टीम में वापसी हुई थी। 8 पारियों में उन्होंने 30.57 की औसत और 84.92 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 68 रन का है जो इसी मैच में आया। इस प्रारूप में उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज हैं।
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दिया 255 रन का लक्ष्य
कीवी टीम ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 255 रन का लक्ष्य दिया है। ब्लंडेल के शानदार अर्धशतक के बावजूद न्यूजीलैंड 49.2 ओवर सभी 10 विकेट खोकर 254 रन पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए निकोल्स ने भी शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि, वह केवल 1 रन से अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 61 गेंदों में 49 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए खलील अहमद और मेहदी हसन ने 3-3 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाज की।