
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: ईश सोढ़ी ने लिए 6 विकेट, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ईश सोढ़ी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। यह पहला मौका है, जब उन्होंने 50 ओवर प्रारूप में 5 विकेट हॉल लिया है।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते बांग्लादेशी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 168 रन पर ही सिमट गई।
आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
शानदार रही सोढ़ी की गेंदबाजी
जीत के लिए मिले 255 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेशी टीम सोढ़ी की फिरकी में उलझी हुई नजर आई।
लेग ब्रेक गेंदबाज ने तंजीद हसन (16) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। उसी ओवर में सोढ़ी ने सौम्य सरकार (0) को पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद उन्होंने तौहीद हृदोय (4), तमीम इकबाल (44), मेहदी हसन (17) और हसन महमूद (0) के विकेट लिए।
उन्होंने अपने 10 ओवर में 39 रन देते हुए 6 विकेट लिए।
रिकॉर्ड्स
सोढ़ी ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
सोढ़ी के आंकड़े अब वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने टिम साउथी (6/65) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
यह बांग्लादेश-न्यूजीलैंड वनडे में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन भी है। सोढ़ी ने वनडे में किसी कीवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा 7वां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है।
विशेष रूप से वह वनडे के इतिहास में न्यूजीलैंड की ओर से 6 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर हैं।
वनडे करियर
सोढ़ी के वनडे करियर पर एक नजर
सोढ़ी ने 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 2015 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 48 वनडे में लगभग 35 की औसत के साथ 61 विकेट ले चुके हैं। आज उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है।
इससे पहले उनका 50 ओवर प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ 48 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
यह बांग्लादेश की सरजमीं पर किसी कीवी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। बांग्लादेश की धरती पर उनसे बेहतर आंकड़े सिर्फ स्टुअर्ट बिन्नी (6/4), कगिसो रबाडा (6/16), रुबेल हुसैन (6/26) और अब्दुल रज्जाक (6/35) के हैं।
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने 86 रन से जीता मैच
न्यूजीलैंड ने 36 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में हेनरी निकोलस (49) और टॉम ब्लंडेल (68) ने 95 रन की साझेदारी की। निचले क्रम में सोढ़ी ने 35 रन की पारी खेली और न्यूजीलैंड ने सभी विकेट खोकर 254 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेश ने सोढ़ी की फिरकी के सामने नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोए।
मेजबान टीम से महमूदुल्लाह (49) और तमीम (44) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था।