रणजी ट्रॉफी 2024: नारायण जगदीशन ने प्रथम श्रेणी करियर का पहला दोहरा शतक लगाया, जानिए आंकड़े
तमिलनाडु क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने रणजी ट्रॉफी 2024 में रेलवे क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे दिन अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने पहले दिन खेल खत्म होने के समय तक 155 रन बनाकर नाबाद थे और दूसरे दिन सुबह के सत्र में उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने 322 गेंद में अपने प्रथम श्रेणी करियर का पहला दोहरा शतक लगाया है।
कैसी रही जगदीशन की पारी
जगदीशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर आए थे और एक समय टीम के 130 रन तक 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, इस बल्लेबाज ने एक छोर संभाले रखा और आसानी से अपनी पारी आगे बढ़ाई। उन्होंने 21 चौके और 4 छक्के लगाए। उनके अलावा सबसे बड़ी पारी बूपति वैष्ण कुमार ने खेली। उन्होंने 128 गेंद में 67 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके थे। जशदीशन की पारी के ही कारण तमिलनाडु ने 400 का आंकड़ा पार किया।
जगदीशन ने पूरे किए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2,000 रन
जगदीशन ने इस पारी के दौरान प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2,000 रन भी पूरे कर लिए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी का औसत 38 से ज्यादा है और उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। गुजरात क्रिकेट टीम के खिलाफ जगदीशन पहला मैच नहीं खेल पाए थे। ऐसे में यह उनकी शानदार शुरुआत है। साल 2022-23 की रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने 7 मैच में 48.54 की औसत से 534 रन बनाए थे।
जगदीशन के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
जगदीशन ने लिस्ट-A क्रिकेट में पहला मैच उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक 58 मैच खेले हैं और 44.90 की औसत के साथ 2,425 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 8 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 277 रन रहा है। वह 4 बार नाबाद भी रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा रहे हैं।
जगदीशन के IPL करियर पर एक नजर
जगदीशन ने अपने IPL करियर में अब तक 13 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 18.00 की औसत और 110.2 की स्ट्राइक रेट से कुल 162 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 39 रन रहा है, जो उन्होंने अपने दूसरे मैच में बनाया था। उन्हें साल 2020 के संस्करण में 5 मैच खेलने का अवसर मिला था। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 59 मैच में 29.87 की औसत से 1,195 रन बनाए हैं।