
एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 220 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
हरारे में खेले गए एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 220 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। 476 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही जिम्बाब्वे की टीम आखिरी दिन 256 के स्कोर पर सिमट गई।
मैच में बांग्लादेश के महमुदुल्लाह (150) ने सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली। मेंहदी हसन ने सबसे अधिक नौ विकेट हासिल किए।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह बांग्लादेश ने जीता मुकाबला
पहली पारी में बांग्लादेश ने 132/6 के स्कोर से खुद को 468 तक पहुंचाया। महमुदुल्लाह (150*), लिटन दास (95) और तस्कीन अहमद (75) ने शानदार पारियां खेलीं। जवाब में जिम्बाब्वे ने पहले पारी में टकुज्वांसे कैतानो (87) और ब्रेंडन टेलर (81) की बदौलत 276 रन बनाए।
बांग्लादेश ने शादमान इस्लाम (115) और शैंटो (117) की बदौलत दूसरी पारी 284/1 के स्कोर पर घोषित की। टेलर (92) के बावजूद जिम्बाब्वे दूसरी पारी में 256 रन ही बना सका।
महमुदुल्लाह
सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाकर महमुदुल्लाह ने कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा
बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने पहली पारी में नाबाद 150 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। यह टेस्ट में उनका पांचवां शतक था। मैच के तीसरे दिन ही महमुदुल्लाह ने साथी खिलाड़ियों को बता दिया था कि वह टेस्ट को अलविदा कह रहे हैं।
महमुदुल्लाह ने 50 टेस्ट मैचों की 94 पारियों में 33.49 की औसत के साथ 2,914 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।
जानकारी
रनों के मामले में बांग्लादेश ने दर्ज की अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत
220 रनों की यह जीत बांग्लादेश के लिए रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत हो गई है। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही सबसे बड़ी 226 रनों के अंतर से जीत दर्ज की है।
अन्य रिकॉर्ड्स
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
शाकिब अल हसन ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में एक विकेट हासिल किया था। 58 टेस्ट में शाकिब के नाम 215 विकेट हो चुके हैं। विकेटों के मामले में उन्होंने कगीसो रबाडा (213) और जोश हेजलवुड (212) को पीछे छोड़ दिया है।
मेंहदी ने आठवीं बार टेस्ट में पारी में पांच विकेट लिए थे। वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक बार पारी में पांच विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं।