IPL 2023: MI ने एलिमिनेटर मुकाबले में LSG को 81 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 81 रनों से हराकर दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह बना ली है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182/8 का स्कोर बनाया।
जवाब में LSG की टीम 101 रन पर ही सिमट गई। इसके साथ ही LSG का सफर मौजूदा सीजन में समाप्त हो गया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
MI ने 38 के स्कोर तक रोहित (11) और ईशान किशन (15) के विकेट खो दिए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (33) और कैमरून ग्रीन (41) की जोड़ी ने 66 रन की साझेदारी की।
अंत में वढेरा 23 (12) ने टीम को 182/8 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में LSG के 23 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए।
इसके बाद लगातार गिर रहे विकेटों के बीच स्टोइनिस (40) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
ईशान किशन
किशन ने MI की ओर से पूरे किए अपने 2,000 रन
पारी की शुरुआत करने आए किशन आज कमाल नहीं कर सके और 12 गेंदों में 15 रन बनाकर यश ठाकुर का शिकार बने।
अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने MI की ओर से खेलते हुए अपने 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। किशन MI की ओर से ये आंकड़ा छूने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं।
बता दें कि उनसे पहले रोहित, कीरोन पोलार्ड, सूर्यकुमार, अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।
नवीन
नवीन-उल-हक ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
नवीन-उल-हक ने अपने IPL करियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 38 रन भी दिए।
अफगानी गेंदबाज ने रोहित, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा और ग्रीन के रूप में सभी अहम विकेट लिए। इनमें से उन्होंने सूर्यकुमार और ग्रीन के विकेट अपने एक ओवर में ही ले लिए थे।
अपने IPL करियर में उन्होंने अब तक 8 मैच खेले, जिसमें 19.91 की औसत से 11 विकेट ले लिए हैं।
जानकारी
आकाश मधवाल ने झटके 5 विकेट
MI के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने अपने IPL करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने 3.3 ओवर में महज 5 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
क्रुणाल
क्रुणाल पांड्या का एमए चिदंबरम स्टेडियम में शर्मनाक प्रदर्शन जारी
LSG के कप्तान क्रुणाल ने आज 11 गेंदों में 8 रन बनाए। उन्हें पीयूष चावला ने पवेलियन की राह दिखाई। एमए चिदंबरम स्टेडियम में उनका खराब प्रदर्शन जारी है।
इस मैदान पर उन्होंने अब तक IPL की 9 पारियों में 5.87 की खराब औसत और 92.15 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए हैं।
इस मैदान पर उनके स्कोर क्रमशः 1(3), 0(1), 7(7), 15(9), 3*(3), 1(5), 3(3), 9(9) और 8(11) हैं।
जानकारी
दूसरे क्वालीफायर में GT से भिड़ेगी MI
इस हार के साथ LSG का सफर IPL 2023 में समाप्त हो गया। दूसरी तरफ MI का सामना अब दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (GT) से 26 मई को होगा। उस मैच की विजेता टीम 28 मई को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।