LSG बनाम MI, एलिमिनेटर: आकाश मधवाल ने IPL में पहली बार झटके 5 विकेट, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने IPL करियर में पहली बार यह कारनामा किया। वह अब तक 13 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने बेहद किफायती गेंदबाजी करने के साथ अहम मौकों पर LSG के प्रमुख खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही मधवाल की गेंदबाजी
मधवाल आज शुरू से ही काफी घातक नजर आए। उन्होंने दूसरे ओवर में LSG को पहला झटका दे दिया था। ओवर 5वीं गेंद पर उन्होंने प्रेरक मांकड़ (3) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में आयुष बदोनी (1) और निकोलस पूरन (0), तीसरे ओवर में रवि बिश्नोई (3) और चौथे ओवर में मोहसिन खान (0) को बोल्ड अपना पहला 5 विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने 3.3 ओवर में 1.40 की इकॉनमी से मात्र 5 रन खर्च किए।
ऐसा रहा है मधवाल का अब तक का प्रदर्शन
इसी साल 3 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना IPL डेब्यू करने वाले मधवाल ने अब तक 7 मैच खेलकर 7.77 की इकॉनमी और 12.85 की औसत से 13 विकेट झटक लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 मई को गुजरात जायंट्स (GT) के खिलाफ 31/3 विकेट और 21 मई को सनाइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 37/4 विकेट लिए थे। नीलामी में MI ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीद था। मधवाल ने आज कुल 17 डॉट बॉल भी फेंकी।
मधवाल के नाम दर्ज हुआ ये शानदार रिकॉर्ड
मधवाल ने IPL प्लेऑफ में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनसे पहले IPL 2020 में MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ क्वालिफायर-1 में 14/4 विकेट चटकाए थे। IPL 2016 में धवल कुलकर्णी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ क्वालिफायर-1 में 14 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इसी तरह IPL 2010 में डग बोलिंगर ने डेक्कन चार्जर्स (DC) के खिलाफ सेमीफाइनल में 13 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
MI ने 81 रन से दर्ज की जीत
मधवाल की घातक गेंदबाजी की बदौलत MI ने इस अहम मुकाबले में LSG को 81 रन से हरा दिया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए MI ने सूर्यकुमार यादव (33) और कैमरून ग्रीन (41) की पारियों के दम पर 182/8 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में LSG की टीम 101 रन पर ही सिमट गई। मैच में LSG की ओर से नवीन-उल-हक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे।
कौन है मधवाल?
IPL 2023 के 46वें मैच में MI का सामना पंजाब किंग्स से हुआ था। इसमें MI के राइले मेरेडिथ के चोटिल होने के चलते मधवाल को डेब्यू करने का मौका मिला था। रुड़की के ढंडेरा निवासी वाले मधवाल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पड़ोसी हैं। उन्होंने पहले अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद क्रिकेटर बनने का सपना पूरा किया। 4 साल पहले तक वह उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते थे।