वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे और टेस्ट में चुने गए मुकेश कुमार, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज दौरे के वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा शुक्रवार को हो चुकी है।
इस दौरे के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत भारतीय टीम का चयन किया गया है, जिसमें अनकैप्ड तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी मौका मिला है।
29 वर्षीय मुकेश को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में चुना गया है।
आइए उनके घरेलू क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
2015 में मुकेश ने किया था अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू
बंगाल की ओर से खेलते हुए मुकेश ने 2015 में हरियाणा के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।
उन्होंने अपने पहले मैच में कुल 5 विकेट हासिल किए थे।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश ने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर के 39 मैचों में 22.50 की औसत के साथ 149 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 6 बार पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में कैसा रहा मुकेश का प्रदर्शन?
मुकेश ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सिर्फ 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 22.27 की औसत के साथ 22 विकेट लिए थे।
इस दौरान पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा था।
वह पिछले सीजन में बंगाल की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
उनसे ज्यादा विकेट ईशान पोरेल (27 विकेट, 10 मैच) और आकाश दीप (41 विकेट, 10 मैच) ने लिए थे।
ईरानी कप
मुकेश को ईरानी कप में मिला मौका
घरेलू क्रिकेट में प्रभावी प्रदर्शन के चलते मुकेश को ईरानी कप 2022-23 के लिए शेष भारत की टीम में चुना गया था।
उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ उस मैच में कुल 4 विकेट (2/44 और 2/34) लिए थे।
कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला गया वो मुकाबले में शेष भारत की टीम ने 238 रन से जीत दर्ज की थी।
उस मैच में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से दोहरा शतक (213) निकला था।
लिस्ट-A
अब तक 24 लिस्ट-A मैच खेल चुके हैं मुकेश
मुकेश ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 2015 में अपना लिस्ट-A डेब्यू किया था।
उन्होंने अब तक 24 लिस्ट-A मैचों में 37.46 की औसत से 26 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा।
घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने के बाद ही उन्हें पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में जगह दी गई थी। हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।
टी-20 करियर
कैसा रहा है मुकेश का टी-20 करियर
मुकेश के टी-20 आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 33 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए हैं।
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 28.68 की औसत और 8.11 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन देकर 3 विकेट रहा है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से खेलते हुए उन्होने 10 मैचों में 46.57 की औसत से 7 विकेट लिए थे।
टीम
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे और टेस्ट टीम
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी।