सूर्यकुमार यादव ने अपने टी-20 डेब्यू के बाद जीते सबसे अधिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 7 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 44 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली। 14 मार्च, 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक इस प्रारूप में 12 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीते हैं।
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड की सूची
अपने डेब्यू टी-20 के बाद सूर्यकुमार सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने सूर्यकुमार के टी-20 डेब्यू के बाद 3-3 बार अवॉर्ड जीते हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, रोहित शर्मा, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल हैं, जिन्होंने 2-2 बार यह खिताब अपने नाम किया है।
अंतरराष्ट्रीय करियर में सूर्यकुमार का प्रदर्शन
सूर्यकुमार ने अपने करियर में 51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 49 पारियों में उन्होंने 174.33 की स्ट्राइक रेट से 1,780 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा 1 टेस्ट की एक पारी में उन्होंने 8 रन बनाए हैं। साथ ही 26 वनडे की 24 पारियों में 24.33 की औसत और 101.38 की स्ट्राइक रेट से 511 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।